Mahakal Mandir Ujjain: उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir Ujjain) के गर्भगृह में पूजा करने पर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है. दरअसल, सावन के समय भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद से ये प्रतिबंध लगातार जारी है. गर्भगृह में पूजा के लिए 750 रुपए की फीस रखी गई है, लेकिन फिलहाल फीस देने के बाद भी भक्तों को गर्भगृह में जाने की इजाजत नहीं है. हालांकि, इस बीच बड़े सेलिब्रिटी, नेता और उद्योगपति लगातार गर्भगृह में जाकर पूजा कर रहे हैं. इसको पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आम लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है.
पिछले चार माह से उज्जैन के महाकाल मंदिर में गर्भ ग्रह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बिल्कुल बंद है जबकि यह दर्शन सशुल्क 750 रुपए देने के बाद होते हैं।
किंतु फिर भी बंद है।
लेकिन मुख्यमंत्री भाजपा सरकार के मंत्री उनके रिश्तेदार और बड़े उद्योगपति भाजपा के नेताओं कार्यकर्ताओं के…Advertisementनेता और उद्योगपतियों के लिए खुला है गर्भगृह
अनिल अंबानी के महाकाल मंदिर में परिवार के साथ गर्भगृह में पूजा करने पर पैदा हुए विवाद के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश और दर्शन के लिए 750 रुपए का शुल्क रखा गया है. इसके बावजूद पिछले चार माह से आम लोगों के लिए गर्भगृह में प्रवेश करने पर पाबंदी है, लेकिन मुख्यमंत्री, भाजपा सरकार के मंत्री, उनके रिश्तेदार और बड़े उद्योगपति, भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए गर्भगृह हमेशा खुला रहता है. ये लोग खुद तो दर्शन करते हैं, लेकिन आम लोगों के लिए प्रवेश वर्जित है, जो आम श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है.
Advertisement
ये भी पढ़ें-पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे CM शिवराज, महाकाल लोक को मिली 242 करोड़ की सौगातकांग्रेस की सरकार आने पर खत्म होगा शुल्क'
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने इस मामले पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए अपनी चाल भी चल दी है. उन्होंने आगे लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जयवर्धन सिंह ने यहां घोषणा कर रखी है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी दर्शन शुल्क समाप्त कर दर्शन निशुल्क किए जाएंगे. गौरतलब है कि मंदिर में देश-विदेश से लगभग दो लाख लोग रोजाना दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन गर्भ गृह में प्रवेश नहीं कर पाते हैं.ये भी पढ़ें- Ujjain: परिवार के साथ महाकाल के दरबार में पहुंचे अनिल अंबानी, गर्भ गृह में प्रवेश पर उठे ये सवाल
Advertisement
मंदिर समिति की हो रही है आलोचनादिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह सब प्रतिबंध जानबूझकर के सावन माह के बहाने चार माह से लगातार लगा हुआ है. गौरतलब है कि उद्योगपति अनिल अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ शनिवार को उज्जैन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर के गर्भ गृ में जाकर पूजा की थी. इसके बाद से ही इस मालने ने विवादित रूप ले लिया था. सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया में मंदिर प्रशासन के दोहरे मापदंड की आलोचना हो रही है.