Khandwa : अधिकारियों को गंदा पानी पिलाने पहुंची कांग्रेस, कहा- "पहले इसे ध्यान से देखें..."

MP News : खंडवा में लगभग 120 करोड़ रुपये की नर्मदा जल परियोजना के तहत हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाने का दावा किया गया था. इस परियोजना का ठेका विश्वा कंपनी को दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Khandwa : अधिकारियों को गंदा पानी पिलाने पहुंची कांग्रेस, कहा- "पहले इसे ध्यान से देखें..."

MP News in Hindi : खंडवा में जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा प्रदर्शन हुआ. कांग्रेस नेता और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ अपने साथियों के साथ नलों से आने वाला गंदा पानी लेकर पहुंचे. उन्होंने ये पानी एक गिलास में भरकर जनसुनवाई में बैठे अपर कलेक्टर के पास ले जाकर उन्हें पीने का आग्रह किया. दरअसल, कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि नगर निगम की तरफ से सप्लाई किए जा रहे गंदे पानी से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा. प्रदर्शन के बाद अपर कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम अधिकारियों से बात की गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार पाइपलाइन में लीकेज की वजह से पानी गंदा हो रहा है. मामले की जांच के लिए निगम आयुक्त को आदेश दिए गए हैं और एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया गया है.

120 करोड़ की नर्मदा जल परियोजना पर उठाए सवाल

खंडवा में लगभग 120 करोड़ रुपये की नर्मदा जल परियोजना के तहत हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाने का दावा किया गया था. इस परियोजना का ठेका विश्वा कंपनी को दिया गया है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ ने आरोप लगाया कि कंपनी पिछले 12 सालों से मटमैला और बदबूदार पानी सप्लाई कर रही है. उन्होंने कहा कि पाइपलाइन जगह-जगह फूट चुकी है जबकि कॉन्ट्रैक्ट में साफ पानी देने का वादा किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

शादी की शॉपिंग पर गया परिवार ! वापस लौटा तो 42 तोला सोना घर से मिला गायब

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

चरित्र शक में पति ने पूरे परिवार का घोंटा गला ! अब कोर्ट से मिली फांसी की सजा

महिला कांग्रेस की नेता अर्चना तिवारी ने कहा कि सप्लाई किया जा रहा पानी इतना गंदा है कि उसमें झाग और बदबू आती है. इसे इस्तेमाल करना संभव नहीं है... लेकिन फिर भी लोग मजबूरी में इस पानी को इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पहले इस पानी को पहले ध्यान से सूंघकर देखें और फिर इस्तेमाल करने की बात करें.

प्रशासन ने क्या जवाब दिया ?

अपर कलेक्टर काशीराम बडोले ने बताया कि शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए हैं. निगम अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन में लीकेज के कारण पानी गंदा हो रहा है. यदि किसी की लापरवाही पाई गई... तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article