चोरी या मकसद कुछ और... बिजली काटी और पूरे घर की तलाशी ली, जीतू पटवारी के घर नकाबपोशों की तोड़फोड़

Jitu Patwari Home Attacked: बदमाशों ने रात करीब 2 बजे जीतू पटवारी के बिजलपुर स्थित घर पर धावा बोला. उन्होंने सबसे पहले बिजली काटी, जिससे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए और पूरा परिसर अंधेरे में डूब गया. इसके बाद वे घर के ऑफिस वाले हिस्से में घुस गए. अंदर जाकर उन्होंने दराजों और लॉकरों को खंगाला. हालांकि बदमाशों ने मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामानों को नहीं छुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Congress president Jitu Patwari: इंदौर की बिजलपुर कॉलोनी की सन्नाटेदार गलियों में शुक्रवार की रात ऐसा मंजर था मानो किसी फिल्म का सस्पेंस थ्रिलर चल रहा हो. रात के दो बजे, जब पूरा इलाका नींद में डूबा था, तभी नकाबपोशों का एक गिरोह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर की बिजली काटकर अंधेरे में घुस पड़ा. पांच से ज्यादा बदमाश… नक़ाबों के पीछे छुपे चेहरे… और उनके कदमों की आहट से थर्राती कॉलोनी.

जीतू पटवारी के बिजलपुर स्थित घर पर बदमाशों ने का धावा

बदमाशों ने सबसे पहले घर का पावर सप्लाई बंद किया, ताकि न कैमरे देख सकें, न कोई पड़ोसी चौंक सके. अंधेरे का परदा डालते ही उन्होंने सीधे ऑफिस का रुख किया, दराज़ें तोड़ीं, लॉकर खंगाले, पर हैरानी ये मोबाइल फोन और कीमती सामान छूआ तक नहीं. सवाल उठता है, क्या वे चोरी करने आए थे या किसी और मकसद से?

दो घंटों में तीन पड़ोसियों को भी बनाया निशाना

हालांकि मोहल्ले में सिर्फ पटवारी का घर ही नहीं, गिरोह ने पड़ोस में रहने वाले पंचायत सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी अफसर नरेंद्र दुबे और आर्य परिवार के घरों में भी सेंधमारी की कोशिश की. खिड़कियों की जालियां काटी गईं. घुसपैठ की कोशिशें हुईं. नकाबपोश आराम से दो घंटे से ज़्यादा तक इलाक़े में घूमते रहे.

पुलिस को 'बैंक टांडा' गिरोह पर शक

पटवारी के घर पर लगे कैमरे अंधेरे के आगे बेबस हो गए, लेकिन पड़ोसी नरेंद्र दुबे और राजकुमार ठाकुर के कैमरों में कुछ साये कैद हुए. फुटेज में साफ दिखा कि वही नकाबपोश पटवारी के घर में दाखिल हुए थे. ये तस्वीरें अब पुलिस की सबसे बड़ी कड़ी हैं.

Advertisement

पुलिस सूत्रों का इशारा कुख्यात बैंक टांडा गैंग की तरफ है. यही गैंग पहले भी राजेंद्र नगर, राऊ और तेजाजी नगर में वारदातें कर चुका है. पुलिस ने इस गैंग के कई लोगों को पकड़ा भी था, लेकिन आधे से ज्यादा अब जमानत पर बाहर हैं.

ये भी पढ़े: उफनती क्षिप्रा नदी में गिरी कार, 5 KM दूर मिला थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव; दो पुलिसकर्मी की तलाश जारी

Advertisement