छिंदवाड़ा में बढ़ेंगी कमलनाथ की मुश्किलें? टिकट न मिलने से नाराज बंटी पटेल ने भरा निर्दलीय पर्चा

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चौरई से वर्तमान विधायक सुजीत चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि यहां से युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल टिकट की दावेदारी कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फाइल फोटो

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले की चौरई विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां से प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे कांग्रेस नेता बंटी पटेल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए करते हुए शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया. ऐसे में यहां सियासी पारा तेजी से ऊपर चढ़ गया है. टिकट बंटवारे के बाद से ही कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में बड़ी संख्या में नेता बगावत पर उतर आए हैं जिनमें से कई निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी घोषणा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें :निशा बांगरे का टिकट मिलने पर सस्पेंस: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की कमलनाथ से मुलाकात, क्या आमला सीट से लड़ेंगी चुनाव?

Advertisement

2020 में आए थे चर्चा में

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चौरई से वर्तमान विधायक सुजीत चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि यहां से युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल टिकट की दावेदारी कर रहे थे. लोगों की मानें तो पिछले काफी लंबे समय से वह इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. साल 2020 में एसडीएम को कालिख पोतने के मामले में चर्चा में आए बंटी पटेल इस बार कांग्रेस से चौरई विधानसभा का टिकट मांग रहे थे लेकिन उम्मीदवारों की सूची आने पर निराशा उनके हाथ लगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से दाखिल किया नामांकन, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

Advertisement

नकुलनाथ से की थी मुलाकात

कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा होने से एक दिन पहले बंटी हजारों लोगों के साथ शिकारपुर स्थित कमलनाथ के निवास पहुंचे थे. यहां उनकी मुलाकात नकुलनाथ से हुई थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. चौरई से सुजीत चौधरी का नाम घोषित होने के बाद बंटी पटेल ने पार्टी से बगावत कर दी. शुक्रवार को उन्होंने नामांकन रैली करके अपना शक्ति प्रदर्शन किया.