Madhya Pradesh Congress News: विधानसभा घेरने की रणनीति बना रही कांग्रेस (Congress) को सतना (Satna) में बड़ा झटका लगा है. दरअसल, यहां नगर निगम के वार्ड संख्या 20 से कांग्रेस के पार्षद मनीष टेकवानी (Manish Kotwani) ने बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर ली है. खजुराहो में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) की मौजूदगी में मनीष ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मनीष को सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा (Siddhart Jushwaha) का करीबी माना जाता था और उनके पार्टी छोड़ने से कांग्रेस (Congress) को बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव में असहमति बनी बदलाव की वजह
मनीष टेकवानी के भाजपा में जाने की अटकलें तब से लग रही थीं, जब उन्होंने स्पीकर के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर परेड के दौरान असहमति जताई थी. नगर निगम में अपील समिति के सदस्य मनीष का यह कदम पहले से ही संकेत दे रहा था कि कांग्रेस का एक और विकेट गिरने वाला है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
मनीष की बीजेपी जॉइनिंग पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. वार्ड संख्या 20 से भाजपा प्रत्याशी रहे सुनील मिश्रा ने इसे लेकर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि सत्ता के लोभी कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल करना पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है. वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य सुनील मिश्रा ने पार्टी के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस से आए नेता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस में रहते हुए ये नेता अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं कर सके, तो भाजपा में उनसे उम्मीद करना बेमानी है.
सतना में सिमटता जा रहा है कांग्रेस का कुनबा
सतना नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों की संख्या लगातार घट रही है. अविश्वास प्रस्ताव के समय दो पार्षदों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था, जबकि दो ने असहमति जताई थी. अब मनीष के बीजेपी में जाने से यह संख्या घटकर 13 रह गई है.
सिंधी समाज के गोपी आहूजा भी भाजपा में शामिल
मनीष के साथ सिंधी समाज के प्रमुख सदस्य गोपी आहूजा ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है. यह खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुआ, जहां महापौर योगेश ताम्रकार और स्पीकर राजेश चतुर्वेदी भी मौजूद थे.
मनीष का कांग्रेस से भाजपा तक का सफर
वार्ड नंबर 20 से जीते मनीष टेकवानी कांग्रेस के मजबूत नेता माने जाते थे. मात्र 20 वोटों से जीते मनीष अब भाजपा का हिस्सा बन गए हैं. हालांकि, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनके क्षेत्र में कांग्रेस के प्रदर्शन में गिरावट पहले से ही साफ दिख रही थी.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 11 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, पीएम मोदी की कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
कांग्रेस के लिए चेतावनी
सतना में कांग्रेस के कमजोर होते समीकरण आगामी चुनावों में पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं. विधानसभा घेरने की योजना बना रही कांग्रेस के लिए यह घटनाक्रम पार्टी के अंदर आत्ममंथन का समय है. दूसरी ओर, भाजपा में आए इन नए नेताओं को लेकर पार्टी के अंदर भी संतुलन बनाना जरूरी हो गया है.
यह भी पढ़ें- Indian Railway: तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदला, जानें- क्या है नया शेड्यूल