Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने सरकार पर लगाया करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप, कहा- एक ही कंपनी को दिए जा रहे हैं सभी ठेके

MP News: लोक सभा चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रदेश सरकार पर कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

MP Congress on Corruption: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024 Voting) की वोटिंग पूरी हो चुकी है. अब 4 जून को इसके परिणाम आने है. इससे पहले प्रदेश की राजनीति गर्म होती नजर आ रही है. इंदौर (Indore) जिले में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश यादव (Rakesh Yadav) ने प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस महासचिव ने मध्य प्रदेश भवन विकास निगम (Madhya Pradesh Building Development Corporation) पर प्रदेश में बनने वाले दस मेडिकल कॉलेज (MP Medical College) में सप्लाई होने वाले सरिए को अमानक क्वालिटी (non-standard quality) को लेकर 300 करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाया है. यादव ने आरोप लगाया कि गुजरात की ही एक कंपनी को सभी मेडिकल कॉलेज के ठेके दिए गए हैं, जो अमानक स्तर का सरिया उपयोग कर रही है.

प्रेस कांफ्रेंस में रखी अपनी बात

मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिंह यादव ने एक प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि गुजरात की एक कंपनी को प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग्स बनाने का ठेका दिया गया है, जो अमानक स्तर का सरिया इस्तेमाल कर रही है. जबकि, देश भर में सिर्फ पांच ही कंपनियां प्रायमरी सरिया बनाती है जिनसे सरिया खरीदना चाहिए था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- शहडोल के नर्सिंग कॉलेजों का कुछ ऐसा है हाल, पढ़िए NDTV की पड़ताल 

मेडिकल कॉलेज को बनाने में लगा सरिया अमानक स्तर का-राकेश सिंह यादव

कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह ने कहा कि गुजरात की कंपनी ने स्क्रैप के लोहे से बनने वाला सरिया देवास इंडेट्रियल एरिया में बनवाकर सभी मेडिकल कॉलेज में इस्तेमाल कर रही है. यह सरिया मात्र 12 से 15 साल की उम्र का होता है. जिसके चलते सभी मेडिकल कॉलेज के भवनों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. इन मेडिकल कॉलेज में हजारों मरीज और मेडिकल स्टाफ काम करते हैं, जिनकी जान-माल की सुरक्षा की जवाबदेही पर सवाल उठता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Jabalpur: 120 साल पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने से गुस्से में छात्र, जानें पूरा मामला

Topics mentioned in this article