Billionaire: धार में स्कूल संचालक बना अरबपति; अकाउंट में आए 2817 करोड़ रुपये, जानिए पूरी सच्चाई

Dhar News: इतनी बड़ी रकम देखकर डोंगले पहले तो विश्वास ही नहीं कर पाए. कुछ क्षणों के लिए उन्हें लगा जैसे उनकी किस्मत ने करवट ले ली हो. लेकिन कुछ ही देर बाद सच्चाई सामने आ गई. आइए जानते हैं पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Billionaire: धार में स्कूल संचालक बना अरबपति; अकाउंट में आए 2817 करोड़ रुपये, जानिए पूरी सच्चाई

Dhar News: धार जिले के धामनोद नगर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर  किसी को हैरान और उत्साहित कर दिया. नगर के जाने-माने नोटरी वकील और प्राइवेट स्कूल के संचालक विनोद डोंगले के डिमैट अकाउंट में अचानक 2817 करोड़ रुपये दिखाई देने लगे. घटना शुक्रवार, 24 अक्टूबर की है. जब विनोद डोंगले ने अपने एनजे डिमैट अकाउंट में लॉगिन किया, तो उन्होंने देखा कि उनके  खाते में हर्सिल एग्रो लिमिटेड कंपनी के 1312 शेयर, प्रति शेयर 2 करोड़ 14 लाख 74 हजार रुपए की कीमत पर दर्ज थे. इस तरह  कुल वैल्यू 28 अरब 17 करोड़ 41 लाख 29 हजार 408 रुपए दिख रही थी.

जानिए क्या है सच्चाई

इतनी बड़ी रकम देखकर डोंगले पहले तो विश्वास ही नहीं कर पाए. कुछ क्षणों के लिए उन्हें लगा जैसे उनकी किस्मत ने करवट ले ली हो. लेकिन कुछ ही देर बाद सच्चाई सामने आ गई. यह सब एक टेक्निकल गड़बड़ी (Technical Glitch) का परिणाम था. शेयर की वैल्यू जल्द ही अपने मूल  भाव पर लौट आई. इस पूरे वाक़िए पर विनोद डोंगले ने मुस्कराते हुए कहा कि मेरे खाते में 2817 करोड़ रुपये देखना भी एक सपना था. जो आज भले कुछ मिनटों के लिए ही सही, लेकिन पूरा हो गया.

Dhar News: खाते में आए करोड़ों रुपये
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

इस अनोखी घटना के बाद धामनोद नगर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. लोग मज़ाक में कहने लगे. “भले सपने में ही सही, पर एक दिन के लिए अरबपति तो बन ही गए! भले ये रकम कुछ देर की मेहमान थी, लेकिन इस घटना ने  नगरवासियों को हैरानी, हंसी और जिज्ञासा से भर दिया.

यह भी पढ़ें : Janani Express: लोडिंग वाहन से अस्पताल पहुंची प्रसूता, शिवपुरी में जननी एक्सप्रेस पर फिर उठे सवाल

Advertisement

यह भी पढ़ें : Chhath Geet: पवन सिंह का नया छठ गीत सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू, छठी मइया से झोली फैलाकर की ये मांग

यह भी पढ़ें : Crime News: 2 दिन में 3 मर्डर; बलौदा बाजार में दहशत, अपराधियों को लेकर पुलिस पर उठने लगे सवाल

Advertisement

यह भी पढ़ें : E-Library: स्मार्ट लर्निंग; MP के कॉलेजों में ई ग्रंथालय, स्टूडेंट्स को 32 लाख से ज्यादा ऑनलाइन फ्री किताबें