CM शिवराज कराएंगे रानी दुर्गावती के किले मदन महल का जीर्णोद्धार, 100 करोड़ का बजट

मुख्यमंत्री की यह घोषणा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है क्योंकि गोंड बाहुल्य क्षेत्र जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, उमरिया जिलों में इस घोषणा का गहरा असर होगा. ये सभी क्षेत्र गौंड और आदिवासियों के बाहुल क्षेत्र हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
100 करोड़ रुपए में होगा रानी दुर्गावती के किले मदन महल का जीर्णोद्धार

जबलपुर : जबलपुर और गौंड समाज की गौरव रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) के किले मदन महल का विकास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की ओर से 100 करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा. जबलपुर के सांसद और लोकसभा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह ने बताया कि 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती का 500वां जन्म जयंती समारोह प्रारंभ हो रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री खुद जबलपुर (Jabalpur) आएंगे और रानी दुर्गावती के किले और उसके आसपास नव निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे.

रानी दुर्गावती का मदन महल किला एक शिला पर निर्मित है और इसमें एक ही कक्षा है. मदन महल की पहाड़ी पर स्थित इस किले को देश का सबसे छोटा किला कहा जा सकता है. गोंड रानी रानी दुर्गावती के द्वारा इस किले का निर्माण अपनी सीमाओं की रक्षा चौकी के रूप में किया जाता था. समय के साथ मदन महल किला और उसके आसपास अतिक्रमण हुए और जमीन पर कब्जा होना शुरू हो गया. मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका के जवाब में आदेश देते हुए हजारों अतिक्रमण मदन महल की पहाड़ी से हटवा दिए थे, अब मुख्यमंत्री इस क्षेत्र का कायाकल्प करने के लिए संकल्पित हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : ऑर्गन ट्रांसप्लांट : जबलपुर से भोपाल तक बना मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा ग्रीन कॉरिडोर 

आदिवासी वोटों पर है नजर
 

मुख्यमंत्री की यह घोषणा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है क्योंकि गोंड बाहुल्य क्षेत्र जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, उमरिया जिलों में इस घोषणा का गहरा असर होगा. ये सभी क्षेत्र गौंड और आदिवासियों के बाहुल क्षेत्र हैं.

मुख्यमंत्री चाहते हैं कि पिछड़े आदिवासियों के वोट उन्हें हर हालत में मिलें. मुख्यमंत्री ने अभी जबलपुर में गौंड राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह की स्मृति में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में भी हिस्सा लिया था और बताया था कि मध्य प्रदेश सरकार आदिवासियों के लिए विकास के कई काम कर रही है. देखना है कि अब आदिवासी समुदाय किस दल पर विश्वास जताता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP assembly elections : कमलनाथ ने कहा- बीजेपी सरकार को हटाना चाहती है प्रदेश की जनता

Advertisement