MP News: CM मोहन यादव के निर्देश के बाद इंदौर पुलिस ने गौहत्या और गौतस्करी करने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई...

Indore Police: गौतस्करी, गौहत्या और गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले आरोपियों की धरपकड़ और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर ग्रामीण हितिका वासल के निर्देश पर अनुविभगीय अधिकारी और थाना प्रभारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए जिले के सभी थानों पर कुल 49 आरोपियों के खिलाफ धारा 107, 116 (3), 110 के तहत बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई.

Advertisement
Read Time: 3 mins
C

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की इंदौर पुलिस (Indore Police) सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के निर्देश के बाद गौवंश से संबंधित अपराधों पर काफी सख्त दिखाई दे रही है. इन्दौर ग्रामीण के समस्त थानों पर गौवंश से संबंधित अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार हुए 53 आरोपियों के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है. जिनमें से 49 आरोपियों के खिलाफ धारा 107, 116 (3), 110 के तहत वहीं 4 आरोपियों के खिलाफ धारा 110 के अंतर्गत बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है. साथ ही एक आरोपी को जिलाबदर किया गया है.  

पिछले दिनों आए थे कई मामले सामने

दरअसल पिछले दिनों मध्य प्रदेश में गौहत्या के कई मामले सामने आए थे जिसके बाद प्रदेश के सीएम ने ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने और इस मामले से संबंधित अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद इंदौर सहित प्रदेश में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.

एक आरोपी के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई

आपको बता दें गौतस्करी, गौहत्या और गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले आरोपियों की धरपकड़ और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर ग्रामीण हितिका वासल के निर्देश पर अनुविभगीय अधिकारी और थाना प्रभारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए जिले के सभी थानों पर कुल 49 आरोपियों के खिलाफ धारा 107, 116 (3), 110 के तहत बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई हैं. इसमें से 4 आरोपियों के खिलाफ धारा 110 के अंतर्गत बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई और एक आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई.

इंदौर पुलिस कर रही है लगातार कार्रवाई

थाना सिमरोल में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमाकान्त चौधरी ने बताया कि थाना प्रभारी सिमरोल व तहसीलदार सिमरोल की उपस्थिति में गौवंश संबंधित अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपियों की मीटिंग ली गई. उन सभी को अपराध ना करने की सख्त हिदायत दी गई. सभी 15 आरोपियों पर बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि जिला इन्दौर ग्रामीण पुलिस द्वारा गौवंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही  इस प्रकार के अपराध में लिप्त अपराधियों के ऊपर लगातार निगरानी की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP के इन जिलों में हैं तो हो जाए सावधान, आंधी के साथ तेज बारिश के आसार... छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें MP News: कभी देखा है ऐसा क्लास रूम! एक घंटे की बरसात के बाद बना स्विमिंग पूल... किताबें और मेज- कुर्सी दिखीं तैरती

Advertisement
Topics mentioned in this article