
Sandipani Schools Katni: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) गुरुवार को कटनी के बड़वारा में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे. सीएम मोहन ने कहा कि आज कटनी के जनजातीय क्षेत्र को 233 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है. उन्होंने कटनी में दो सांदीपनि विद्यालयों का लोकार्पण कर कहा कि सांदीपनि विद्यालयों के भवन और सुविधाएं देखकर प्राइवेट स्कूल वाले भी दंग रह जाते हैं. देश के किसी राज्य में इतने अच्छे स्कूल नहीं बने जैसे सांदीपनि विद्यालय एमपी में बने हैं.
इन विकास कार्यों को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्षेत्रीय मांग पर दतला और सागौना जलाशय नहर के मरम्मत एवं गहरीकरण, बेलकुंड नदी पर स्थित गर्रा घाट पुल की ऊंचाई बढ़ाने के साथ ही खरहटा महानदी के जल लिफ्ट इरीगेशन के कार्यों को मंजूरी दी है. सीएम डॉ. यादव ने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितलाभ वितरित किए. उन्होंने कहा कि कटनी की जनता अपनी क्षमता और योग्यता के बल पर आगे बढ़े और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दें.
माइनिंग सेक्टर में आया 56 हजार करोड़ का निवेश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पिछले दिनों माइनिंग कॉन्क्लेव के माध्यम से कटनी जिले में 56 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया है. यहां व्यापार-व्यवसाय की संभावनाएं बन रही है, जिससे गरीब, युवा और किसानों की जिंदगी बदलेगी. कटनी में कोयला, लाइमस्टोन और क्रिटिकल मिनरल्स का भंडार है. अब तो यहां सोना भी मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी की जीवनी पर बनी फिल्म देखने पहुंचे सीएम यादव, कहा - 2029 तक सुपरहिट रहेगी
पूरे क्षेत्र में होने वाला विकास देश के लिए महत्वपूर्ण
सीएम यादव ने कहा कि कटनी कनकपुरी बनेगा. साथ ही, प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पन्ना में हीरा तो पहले ही मिल रहा है. यह पूरा क्षेत्र विकास की नई इबारत लिखेगा. सीएम डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने पीपीपी मॉडल पर प्रदेश में चार नए मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए स्वीकृति दी है, इनमें से एक कटनी में बनेगा और शीघ्र ही जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें :- Rajim-Raipur MEMU Train: रेल नेटवर्क से जुड़ा छत्तीसगढ़ का प्रयाग, रायपुर-राजिम के यात्रियों को फायदा