CM मोहन यादव के दुबई दौरे का दूसरा दिन, आज इन निवेशकों से करेंगे मुलाकात, नेटवर्किंग लंच में होंगे शामिल

CM Mohan Yadav Dubai visit: मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योग जगत, वैश्विक कंपनियों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान सीएम उद्योग, टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल, ग्रीन एनर्जी और पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने की कोशिश करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Mohan Yadav Dubai visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की आज भारतीय कोंसुल जनरल से शिष्टाचार भेंट होगी, जहां वह यूएई में भारत के व्यापारिक हितों और सहयोग की दिशा में चर्चा करेंगे. इसके अलावा इंडस एंटरप्रेन्योर्स के चेयरमैन पी.के. गुलाटी से मुलाकात कर स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में संभावनाओं पर संवाद करेंगे. सीएम यादव एमिरेट्स एयरलाइंस के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित बैठक में एयर कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने पर भी चर्चा करेंगे.

JITO के प्रतिनिधियों से मिलेंगे CM

मुख्यमंत्री ग्रू एनर्जी जैसी ग्रीन एनर्जी कंपनी और जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन (JITO) प्रतिनिधियों से मिलेंगे और विकास से जुड़े विषयों पर मध्यप्रदेश की प्राथमिकताएं साझा करेंगे. वहीं दोपहर बाद मुख्यमंत्री यूएई के विदेश व्यापार मामलों के मंत्री  थानी बिन अहमद अल ज़ियोदी से मुलाकात करेंगे. यह बैठक भारत-यूएई के बीच द्विपक्षीय व्यापार सहयोग को नई दिशा देगी.

नेटवर्किंग लंच में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव

सीएम यादव टेक्समस एसोसिएशन परिसर का दौरा करेंगे और दुबई टेक्सटाइल सिटी में टेक्सटाइल उत्पादन व निर्यात गतिविधियों का अवलोकन करेंगे. इस दौरान एक इंटरेक्टिव सत्र और नेटवर्किंग लंच में शामिल होंगे, जहां मध्य प्रदेश के टेक्सटाइल सेक्टर की क्षमताएं और पीएम मित्रा पार्क जैसी योजनाएं प्रस्तुत की जाएंगी.

इनसे सीएम यादव करेंगे मुलाकात

सीएम मोहन यादव लुलु ग्रुप, सराफ डीजी, ईसा एआई अल गुरैर ग्रुप, गल्फ इस्लामिक इन्वेस्टमेंट्स, जी42 इण्डिया और टाटा संस मिडिल ईस्ट जैसी बड़ी कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मिलेंगे और प्रदेश में निवेश के क्षेत्र तय करेंगे. इस दौरान गल्फ महाराष्ट्र बिजनेस फोरम और एमआईडीसी के साथ होने वाली चर्चा में आपसी सहयोग की नई संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

समापन इन्वेस्ट मध्य प्रदेश दुबई बिजनेस फोरम एंड नेटवर्किंग डिनर के साथ होगा, जिसमें सीएम निवेशकों को संबोधित करेंगे और उन्हें मध्य प्रदेश के उद्योग परिदृश्य के साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे. इस कार्यक्रम में पर्यटन क्षेत्र में निवेश को केंद्र में रखकर एक विशेष राउंडटेबल मीटिंग भी आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़े: MP Flood: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार, इन चार जिलों में बाढ़, आज 35 जिलों में गिरेगा मूसलाधार पानी, IMD का अलर्ट

Advertisement

ये भी पढ़े: बिलासपुर-पेंड्रा NH-45 की दुर्दशा पर चुटकुलों और मीम्स की बरसात, घायल अमिताभ बोले- 'पेंड्रा गया था...'

ये भी पढ़े: Kohinoor: भारत के इस खदान से निकला था कोहिनूर, मुर्गी के छोटे अंडे के बराबर था इसका आकार

Topics mentioned in this article