MP News: भगोरिया उत्सव को राजकीय स्तर पर मनाने की घोषणा, जनजातीय देव लोक महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

Bhagoria Utsav News: राजधानी भोपाल में आयोजित जनजातीय देव लोक महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम यादव ने भगोरिया उत्सव को राजकीय उत्सव बनाने की बात कही है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोापाल (Bhopal) में सीएम हाउस में जनजातीय देव लोक महोत्सव (Dev Lok Mahotsav) का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने कहा, 'मध्य प्रदेश की जनजातीय परंपराएं, संस्कृति और वैभवशाली अतीत ही हमारी पहचान है, हमारा गौरव हैं. हमारी सरकार जनजातीयों के स्वाभिमान, सम्मान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम जनजातीय परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित रखते हुए इनके संपूर्ण विकास के लिए निरन्तर कार्यरत हैं.'

सीएम मोहन यादव ने की ये घोषणाएं 

सीएम मोहन ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार, जनजातीय आस्था स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए संकल्पबद्ध है. आज के कार्यक्रम में पधारे प्रत्येक जनजातीय कलाकार के बैंक खाते में पांच हजार रुपये की सम्मान राशि स्थानांतरित करने की घोषणा करता हूं. इसी प्रकार 900 से अधिक जनजातीय कलाकारों के खातों में लगभग 46 रुपये लाख की राशि ट्रांसफर की जाएगी. इसके साथ ही प्रत्येक पेसा ग्राम सभा को तीन हजार प्रति ग्राम सभा के मान से राशि प्रदान की जाएगी, जिससे कुल तीन करोड़ 47 लाख रुपये की निधि ग्राम सभाओं को उपलब्ध होगी. 

Advertisement

पब्लिक ट्रांस्पोर्ट होगा सुगम

सीएम यादव ने कहा कि आने वाले समय में यातायात की सुविधा को और अधिक सुगम बनाने के लिए सरकारी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. आने वाले तीन वर्षों में सभी किसानों को सोलर पंप प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे अपनी उत्पादित बिजली से ही खेती और बागवानी कर सकेंगे. जनजातीय किसान अतिरिक्त बिजली सरकार को बेचकर अधिक आय भी अर्जित कर सकेंगे. गेहूं उत्पादक किसानों को ₹2600 प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर उपार्जन का लाभ मिलेगा, जबकि धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर ₹4000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- मोहन कैबिनेट ने दी 30 करोड़ से अधिक की मंजूरी, जानें-सक्षम आंगनवाड़ी व पोषण 2.0 योजना में क्या होगा खास

Advertisement

वीर नायक टंट्या मामा के नाम पर यूनिवर्सिटी

सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने वीर नायक टंट्या मामा के नाम पर खरगोन में विश्वविद्यालय बनाकर आदर्श स्थापित किया. वहीं वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्य गाथाएं आज भी प्रेरणा देती हैं. जंगल, जमीन और जमीर की रक्षा के लिए जनजातीय समाज ने कभी किसी के आगे सिर नहीं झुकाया.

ये भी पढ़ें :- भारत ने चुकाया पुराना हिसाब, ऑस्ट्रेलिया को हरा फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Topics mentioned in this article