Guna Flood Situation: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को गुना दौरे पर रहे. उन्होंने जिले के विभिन्न वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को निर्देशित करते हुए कहा कि हर प्रभावित परिवार का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति की जाए. निरीक्षण में मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री सबसे पहले कैंट क्षेत्र के पटेल नगर कॉलोनी और पवन कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने घर-घर जाकर प्रभावित नागरिकों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं. इस अवसर पर स्थानीय बहनों ने पुष्पवर्षा एवं रक्षाबंधन के माध्यम से आत्मीय स्वागत कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया
सरकार करेगी जन-धन की हानि की भरपाई - सीएम यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में जो भी जन-धन की हानि हुई है, उसकी भरपाई सरकार करेगी. प्रत्येक प्रभावित परिवार का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति की जाए. सरकार द्वारा ‘डीबीटी प्रणाली' के माध्यम से सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचाई जाएगी. इसके अलावा एनडीआरएफ की 70 सदस्यीय टीम द्वारा सक्रिय बचाव कार्य किए गए. विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं प्रशासनिक अमले ने मिलकर भोजन पैकेट वितरण, अस्थायी आश्रय स्थल की स्थापना तथा आवश्यक सामग्री वितरण जैसे कार्यों को अंजाम दिया.
सीएम यादव और सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया
ये भी पढ़ें :- सरपंच की दबंगई: परिवार को जान से मारने की धमकी देकर बागेश्वर धाम के पास की जमीन बेचने का डाल रहा दबाव
सीएम ने बहनों का किया आभार
अंत में मुख्यमंत्री ने प्रभावित नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शासन उनके साथ है, किसी भी प्रकार की कठिनाई में उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने सभी बहनों के रक्षाबंधन स्वरूप स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त किया और पुनः विश्वास दिलाया कि हर नुकसान की भरपाई शासन द्वारा की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- MP विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की मुश्किलें बढ़ीं, रेप केस की फिर शुरू होगी जांच