Invest in MP: उधर जर्मनी में CM मोहन ने बिजनेसमैन से की बात, इधर भोपाल में अलॉट कर दी गई लैंड

CM Mohan Yadav Germany Visit: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जर्मनी से संदेश दिया है कि भारत और जर्मनी के बीच हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं. जर्मनी से मध्यप्रदेश के लिए प्रत्येक सेक्टर में अनेक प्रस्ताव मिले हैं. प्रदेश में एग्रीकल्चर, एआई, हेल्थ, एजुकेशन, नई तकनीक और हैवी इंडस्ट्रीज सहित अन्य सभी क्षेत्रों में निवेश के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Mohan Yadav in Germany: मध्यप्रदेश न केवल भारत बल्कि वैश्विक निवेश का अगला प्रमुख केंद्र बनने की पूरी क्षमता रखता है. एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की जर्मनी यात्रा (Germany Visit) ने प्रदेश के औद्योगिक विकास को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. सीएम यादव ने जर्मनी में निवेशकों से मिलने के बाद एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटित की. यह निर्णय मध्यप्रदेश को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर एक नए केंद्र के रूप में स्थापित करेगा. भोपाल के अचारपुरा में जर्मन कंपनी एसीईडीएस लिमिटेड को 27,200 वर्गमीटर (6.72 एकड़) जमीन आवंटित की गई है. इस समझौते के तहत कंपनी ने भोपाल में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रस्ताव दिया है. इस कम्पनी की स्थापना से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा. इस उद्योग की स्थापना से एक्स-रे मशीन निर्माण एवं अन्य उपकरण, सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट सहित नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में कार्य किया जायेगा.

Advertisement

आज CM इनसे करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री 29 नवंबर की शाम म्यूनिख से सड़क मार्ग द्वारा स्टटगार्ट के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री यहां लैप ग्रुप फैसिलिटी के आंद्रियास लैप, मैथियास लैप, हुबर्टस ब्रेयर के साथ लैप स्टटगार्ट फैक्ट्री का दौरा करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर राउंड टेबल बैठक में चुनिंदा उद्योग समूहों के सीईओ से चर्चा करेंगे.

Advertisement
Advertisement
एक्सपर्ट्स का कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ यादव की इस यात्रा ने यह साबित कर दिया है कि मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए अब ऐसा माहौल तैयार हो चुका है, जहां व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है. उनकी दूरदर्शी सोच और निवेशकों के प्रति सकारात्मक रवैया ने ही जर्मन कंपनी को प्रदेश में अपने विस्तार की प्रेरणा दी है.

भोपाल में जर्मन कंपनी एसीईडीएस को भूमि आवंटन मात्र एक शुरुआत है. यह साझेदारी न केवल औद्योगिक विकास की एक नई लहर लाएगी, बल्कि इसे प्रदेश के समग्र विकास के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : CM मोहन का जर्मनी में ऐलान, जर्मन भाषा के लिए MP में खोलेंगे लैंग्वेज इंस्टीट्यूट

यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2024 : फ़ज्र की नमाज़ के साथ आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू, ट्रैफिक से आयोजन तक ऐसी है व्यवस्था

यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav in Germany: 'जो समय को जीतता है, वह दुनिया को जीत सकता है', जर्मनी में CM यादव ने की MP में निवेश पर चर्चा

यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2024 : भोपाल इज्तिमा में बैन है ये सब, इतने सालों से जमातें दे रही हैं शांति का पैगाम