ड्रोन से नजर, वज्र वाहन से अनाउंसमेंट और बाइकों पर एंटी डोर प्रोटेक्टर...ये सब चाइनीज मांझे से बचाने के लिए

शहर में पिछले डेढ़ माह में चाइनीज मांझे से 8 लोग गंभीर घायल हो चुके है. इसलिए यह मांझा कोई भी उपयोग न कर सके. इसलिए पुलिस इस मांझे के खरीद फरोख्त करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस घातक मांझे की बिक्री पर कितना अंकुश लगा सकी और इसका उपयोग कोई न कर पाए एनडीटीवी की टीम ने शनिवार को इसकी रियलिटी चेक की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के उज्जैन में चाइनीज मांझे से पिछले डेढ़ माह में एक मासूम सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लिहाजा, पुलिस प्रशासन ने अब इस पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाना कर दिया है. इसी कड़ी में अब चाइनीज मांझों पर ड्रोन से निगरानी करने का फैसला लिया गया है.

दरअसल, शहर में पिछले डेढ़ माह में चाइनीज मांझे से 8 लोग गंभीर घायल हो चुके है. इसलिए यह मांझा कोई भी उपयोग न कर सके. इसलिए पुलिस इस मांझे के खरीद फरोख्त करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस घातक मांझे की बिक्री पर कितना अंकुश लगा सकी और इसका उपयोग कोई न कर पाए एनडीटीवी की टीम ने शनिवार को इसकी रियलिटी चेक की. इसके लिए एनडीटीवी की टीम ग्राहक बनकर पतंग के मुख्य बाजार, मदार गेट, तोपखाना पहुंची. यहां दुकानदारों ने स्पष्ट रूप से चाइनीज मांझा नहीं होने की बात कही. साथ ही दुकानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के फ्लेक्स नजर आए.

ड्रोन से निगरानी करती नजर आई पुलिस

दुकानों की पड़ताल के बाद हम सबसे अधिक पतंगबाजी वाले क्षेत्र बाग बाग पहुंचे. यहां हरि फाटक ब्रिज पर पुलिस ड्रोन कैमरे से छतों की निगरानी और वज्र वाहन से इस मांझे का उपयोग नहीं करने की चेतावनी देती नजर आई. बता दें कि पुलिस अब तक करीब एक लाख रुपए का मांझा जब्त कर 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाल चुकी हैं.

होर्डिंग लगाकर भी अपील

चाइनीज मांझे का सबसे अधिक वाहन चालक शिकार होते हैं. इसलिए पुलिस ने हरि फाटक, जीरो प्वाइंट और अन्य ब्रिज पर लगे बिजली के सभी पूल पर लोहे के तार बांध दिए. दोपहिया वाहनों पर एंटी डोर प्रोटेक्टर लगाए जा रहे हैं. पतंग दुकानों पर फ्लेक्स लगाने के साथ-साथ चौक-चौराहों पर भी होर्डिंग लगाकर चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की अपील की जा रही है. विद्युत मंडल ने भी इसके उपयोग से करंट लगने का खतरा बताते हुए अनाउंसमेंट करवाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें-  Dog Justice: नाग ने डॉगी को डसकर मार डाला, बेजुबान के बच्चों ने जब लिया बदला, तो नागिन हुई बेकाबू

स्थानीय पतंग बाजार से चाइनीज मांझा बेचने पर पुलिस ने संभवतः काफी हद तक अंकुश लगा रखा है, लेकिन कुछ लोग अहमदाबाद, इंदौर और ऑन लाइन मंगवाकर इसे दबे छुपे बेच और उपयोग कर रहे हैं. यही वजह है कि इस मांझे का लोग शिकार हो जाते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- दस रुपये की चाय के विवाद में नाई की दुकान में पेट्रोल डालकर लगा दी गई आग, CCTV के जरिए पकड़ाया आरोपी

Topics mentioned in this article