कंपकंपाती ठंड में टॉर्चर! होमवर्क नहीं करने पर शिक्षकों ने बच्चों के उतरवाए कपड़े, अंडरवियर में बाहर खड़ा किया

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक स्कूल में शिक्षकों ने बच्चों के साथ क्रूरता की। होमवर्क नहीं करने पर बच्चों को कपड़े उतारकर खड़ा कर दिया गया. इसके अलावा, बच्चों से बाथरूम साफ करवाने और झाड़ू लगाने जैसे काम भी करवाए जाते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सीहोर जिले में जताखेड़ा गांव स्थित सेंट एंजेल स्कूल में टीचरों ने क्रूरता की हदें पार कर दीं. होमवर्क नहीं करने पर सर्दी के इस मौसम में बच्चों को कपड़े उतरवाकर खड़ा कर दिया. आरोप लगाया कि स्कूल में बच्चों से बाथरूम साफ कराई जाती थी, उनसे झाड़ू और अन्य काम भी कराए जाते थे. इससे गुस्साए छात्रों के परिजनों और बजरंग दल के कार्यकताओं ने जमकर हंगामा किया. शिकायत के बाद प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग की टीम पहुंची.

जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने स्कूल पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं मंडी थाना पुलिस में शिक्षकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है बच्चों की अर्धनग्न तश्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी, जिसके बाद जागरूक लोगों ने इस पर विरोध जताया.

लगातार मिल रही थी शिकायतें

गौरतलब है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता लगातार शिकायत कर रहे थे कि सेंट एंजेल्स स्कूल के प्रबंधक द्वारा होमवर्क न करने पर ठंड में नंगा करके खड़ा किया जाता है. वहीं, बच्चों से मैदान साफ करने के अलावा पेड़-पौधों में पानी और झाड़ू लगाने जैसे काम कराए जा रहे हैं.

इस दौरान स्कूल परिसर में बजरंग दल के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों स्कूल पहुंचकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी ने छुए धीरेंद्र शास्त्री के पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल