Dhirendra Shastri Video Vrial: छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पहुंचे कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के एक पुलिसकर्मी ने पैर छुए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी उस समय ऑनड्यूटी तैनात था और पैर छूने से पहले उन्होंने जूते उतार दिए थे. पुलिसकर्मी टीआई मनीष तिवारी बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद चर्चाएं थी कि पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया है, लेकिन एसपी ने इस बात से इनकार किया है.
एयरपोर्ट पर हवाई जहाज से उतरने के बाद धीरेंद्र शास्त्री के वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा पैर छूने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है. एयरपोर्ट पर किसी ने यह वीडियो दूर से रिकॉर्ड किया था, जो वायरल हो गया है.
The Chhattisgarh government's official aircraft provided to storyteller Dhirendra Krishna Shastri raises several serious questions. The first question is: does Dhirendra Shastri hold any constitutional office? The answer is clear: no. pic.twitter.com/wp4dRsTarb
— Sachin (@Sachin54620442) December 26, 2025
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को पर धीरेंद्र शास्त्री
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार गलत बताया है. इस तरह की हिंसा को लेकर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने भी एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अगर अब भी कोई कदम नहीं उठाए गए तो वहां हिंदुओं का अस्तित्व ही खतरे में आ जाएगा.
बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar) ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कहा कि समय आ गया है जब केंद्र सरकार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए कुछ करना चाहिए. आपको बता दें कि बांग्लादेश में हो रही इन हत्याओं को लेकर भारत सरकार की तरफ से आज कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है.
ये भी पढ़ें- 5 लाख जीतने का मौका, बस MP सरकार के लिए बनाना है खास Logo; यहां जानें सबकुछ