MP PCC Chief का मुख्य सचिव अनुराग जैन के एक्सटेंशन पर बड़ा बयान, जीतू पटवारी ने क्या कहा जानिए?

Chief Secretary Anurag Jain Extension: जीतू पटवारी ने कहा कि "सरकार से आस अब नहीं बची है. सरकार की पकड़ सरकार पर ही नहीं है. मंत्री बेलगाम हैं. सरकार षड्यंत्रों में फंसी हुई है. ऐसे में चीफ सेक्रेटरी का दायित्व बढ़ जाता है. मैं सीएस के कार्यकाल बढ़ाने पर उन्हें बधाई देता हूं..प्रदेश की समृद्धि और उन्नति में उनका योगदान हो."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MP News: PCC Chief का मुख्य सचिव अनुराग जैन के एक्सटेंशन पर बड़ा बयान, जीतू पटवारी ने क्या कहा जानिए?

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन (MP Chief Secretary Anurag Jain) को एक साल की सेवा वृद्धि (Extension) मिल गई है. वे 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले थे. वहीं, राज्य के तीन बड़े अधिकारी इस पद के दावेदार माने जाते रहे थे, जिनमें डॉ. राजेश राजौरा, अशोक वर्णवाल और अलका उपाध्याय शामिल हैं. अब अनुराग जैन को एक साल की सेवावृद्धि मिलने से कई दावेदारों के मनसूबे पूरे न होने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है. अनुराग जैन के एक्सटेंशन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

मुख्यमंत्री कितना पसंद करते हैं यह बड़ा सवाल : जीतू पटवारी

चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन के कार्यकाल बढ़ाने पर जीतू पटवारी ने कहा कि "अनुराग जैन वरिष्ठ अधिकारी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कितना पसंद करते हैं, यह बड़ा सवाल है. प्रदेश कर्ज में है. उन्हें कर्ज को लेकर प्रयास करना चाहिए."

भिण्ड में कलेक्टर और विधायक विवाद की ओर इशारा करते हुए जीतू ने कहा "प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता है, अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का झगड़ा सड़क पर है, इस पर भी ध्यान देना चाहिए."

जीतू पटवारी ने कहा कि "सरकार से आस अब नहीं बची है. सरकार की पकड़ सरकार पर ही नहीं है. मंत्री बेलगाम हैं. सरकार षड्यंत्रों में फंसी हुई है. ऐसे में चीफ सेक्रेटरी का दायित्व बढ़ जाता है. मैं सीएस के कार्यकाल बढ़ाने पर उन्हें बधाई देता हूं..प्रदेश की समृद्धि और उन्नति में उनका योगदान हो."

कांग्रेस नए संगठन को गढ़ने में जुटी

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस संगठन को लेकर कहा कि "30 दिनों में जिला और ब्लॉक स्तर पर नई कार्यकारणी का गठन होगा. कार्यक्रम और निर्देश भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में वोट चोरी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जल्द प्रदेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को नया दायित्व मिल रहा है."

Advertisement

इन मुद्दों पर सरकार को घेरा

जीतू पटवारी ने कहा कि "प्रदेश में रेप की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं. MP में घरेलू हिंसा बढ़ रही है. मैं जब महिलाओं के विषय में बोलता हूं, तो सरकार नाराज होती है. प्रदेश में सबसे ज्यादा दहेज उत्पीड़न के मामले हैं. सरकार इस मामले पर संज्ञान नहीं ले रही है. भाजपा कहती है कि मैं बहनों का अपमान करता हूं. बहनों का अपमान तब होता है, जब ₹3000 का वादा करके ₹1200 देती है सरकार. 3000 रुपये दीजिए सरकार."

सीएम ने दी सीएस को बधाई

मुख्य सचिव जैन को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बधाई देते हुए उनके नवाचार और प्रशासनिक प्रयासों की सराहना की है. राज्य के मुख्य सचिव जैन 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले थे और कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. गुरुवार की रात को जैन को सेवा वृद्धि मिलने की सूचना आई.

Advertisement
मुख्यमंत्री यादव ने जैन की सेवा वृद्धि पर सोशल मीडिया पर लिखा है, "मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव अनुराग जैन, आपको कार्यकाल के एक वर्ष बढ़ाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके दीर्घ प्रशासनिक अनुभव, नवाचारों और सतत् प्रयासों से प्रदेश की विकास यात्रा निरंतर नए प्रतिमान स्थापित करे, मेरी मंगलकामनाएं."

वर्तमान मुख्य सचिव अनुराग जैन का कार्यकाल उस समय खत्म हो रहा है जब राज्य में कई बड़ी परियोजनाएं आकार ले रही हैं. इतना ही नहीं, वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ की तैयारी भी जोरों पर है. इन स्थितियों में मुख्य सचिव में बदलाव समस्याएं पैदा कर सकता था, लिहाजा यह माना जा रहा था कि अनुराग जैन को कम से कम 6 माह की सेवा वृद्धि मिल सकती है, मगर उन्हें केंद्र सरकार की ओर से एक साल की सेवा वृद्धि मिल गई है. पिछले दिनों कुछ दिनों में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कई मुलाकातें हो चुकी हैं और उसमें मुख्य सचिव को लेकर चर्चा भी हुई थी. अनुराग जैन केंद्र सरकार की पसंद हैं और इसीलिए इस बात की संभावना ज्यादा जताई जा रही थी कि उन्हें सेवा वृद्धि दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें : OBC Reservation: 27% ओबीसी आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक; पिछड़ा वर्ग को लेकर कैसे बनेगी बात

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 31 हजार 861 आवासों की मंजूरी, गणेश चतुर्थी पर 10000 हितग्राहियों का सपना हुआ साकार

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ganesh Utsav 2025: लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 'जावरा चौपाटी के राजा'; MP की इस समिति ने रचा इतिहास

यह भी पढ़ें : National Sports Day 2025: हॉकी के जादूगर क्यों थे ध्यानचंद; राष्ट्रीय खेल दिवस पर MP में होंगे ये इवेंट