MP News: ओवैसी पर भड़के सीएम मोहन यादव, कहा-यह मध्यप्रदेश है, हैदराबाद नहीं

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ओवैसी पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम मोहन यादव ने भोपाल में दिया बड़ा बयान

Mohan Yadav on Owasi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ओवैसी पर धर्म के आधार पर राजनीति कर दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओवैसी ऐसा करके न सिर्फ खुद को, बल्कि अपने लोगों को भी लज्जित करते हैं. ओवैसी की इसी हरकत से दुखी होकर अब उनके लोग ही उनसे दूरी बना रहे हैं.  उन्होंने ओवैसी को लेकर बयान पत्रकारों के सामने दिया.

सियासी फायदे के लिए करते है दो वर्गों की बात-सीएम यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ओवैसी को लेकर कहा, 'ओवैसी हमेशा ही अपने सियासी फायदे के लिए दो वर्गों की बात करते आए हैं. वो हमेशा अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के बारे में सोचते हैं. उनकी इसी फितरत से आजिज होकर अब उनके लोग ही उनसे दूरी बना रहे हैं. सरकार संविधान के आधार पर चलती है.' 

Advertisement

अपराधी कोई भी हो, कार्रवाई होगी-मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने कहा, 'अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और कानून के अनरूप सभी को चलना होगा. इसमें हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे.' उन्होंने कहा, 'मैं ओवैसी को एक बात कहना चाहूंगा कि वो मध्य प्रदेश को हैदराबाद न समझें. यह मध्यप्रदेश है, हैदराबाद नहीं. यहां पर गुंडों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh News: राजस्थान में बंधक बनकर काम कर रहे युवकों को छुड़ाने में सफल रहा प्रशासन, कैबिनेट मंत्री नेताम ने की मुलाकात

Advertisement

सबने अथक परिश्रम किया-सीएम मोहन

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम मोहन यादव ने चुनाव में मध्य प्रदेश की बीजेपी इकाई के शानदार प्रदर्शन को लेकर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा, 'इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्येक नेता व कार्यकर्ता ने अथक परिश्रम किया. यह उसी का नतीजा है कि पार्टी ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है.'

ये भी पढ़ें :- MBA Paper Leak: कौन है DAVV डिग्री कॉलेज का संचालक? जिसकी तत्काल गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

Topics mentioned in this article