Cough Syrup Death: 24 बच्चों की मौत के आरोपी डाक्टर को SIT ने रिमांड पर लिया, पूछेगी जहरीला सिरप बाजार कैसे पहुंचा?

SIT Remand: श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ कप सिरप के सेवन से अब तक 24 बच्चों की मौत हो चुकी है. कफ सिरप के इस्तेमाल से गुर्दे की समस्या ग्रसित बच्चों की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी और अब तक 7 लोग आरोपी बनाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SIT TAKE 3-DAY REMAND OF ARRESTED DR. PRAVEEN SONI IN COUGH SYRUP DEATH CASE, CHHINDWARA, MP

Chhindwara Child Death Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप से 24 बच्चों की मौत के मामले में कार्रवाई एसआईटी का सिलसिला जारी है. गुरुवार को एसआईटी ने गिरफ्तार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को 3 दिन की रिमांड पर लिया है. टीम अब उनसे पूछताछ कर प्रकरण से जुड़े नए साक्ष्य जुटाने में जुटेगी.

श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ कप सिरप के सेवन से अब तक 24 बच्चों की मौत हो चुकी है. कफ सिरप के इस्तेमाल से गुर्दे की समस्या ग्रसित बच्चों की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी और अब तक 7 लोग आरोपी बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!

परासिया पुलिस टीम छिंदवाड़ा जेल पहुंची और डॉ. सोनी को अपने साथ ले गई

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार दोपहर परासिया पुलिस टीम छिंदवाड़ा जेल पहुंची और डॉ. सोनी को अपने साथ ले गई. अगले तीन दिनों तक उनसे लगातार पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि जांच टीम दवा वितरण, मरीजों के इलाज और सैंपल रिपोर्ट से जुड़े कई अहम सवाल पूछेगी.

एसआईटी यह पता लगाने में जुटी है कि जहरीला सिरप बाजार तक कैसे पहुंचा?

एसआईटी अब यह पता लगाने में जुटी है कि जहरीला सिरप बाजार तक कैसे पहुंचा, इसके निर्माण और वितरण की प्रक्रिया में किन लोगों की सीधी भूमिका थी. डॉ. सोनी से पूछताछ के दौरान दवा सप्लाई चैन, सैंपल रिपोर्ट, और इलाज के दौरान दी गई दवाओं की जानकारी पर फोकस रहेगा.

ये भी पढ़ें-चिल्लर पार्टी चला रहा था रंगदारी गिरोह, रईस घरों के बच्चों को बनाते थे निशाना, गैंग सरगना भेजा गया जेल 

जहरीले कप सिरप केस में अब तक कुल 7 लोग गिरफ्तार हुए हैं. डा. प्रवीन सोनी की फरार पत्नी को भी सह आरोपी है. गिरफ्तार होने वालों में जी. रंगनाथन, राजेश सोनी न्यू अपना फार्मा. सौरभ जैन अपना मेडिकल फार्मासिस्ट, महिला फार्मासिस्ट के माहेश्वरी कांचीपुरा भी शामिल हैं.

SIT ने डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को भी बनाया है सह आरोपी

गौरतलब है SIT ने डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को सह आरोपी बनाया है. आरोप है कि चाइल्ड विशेषज्ञ डा. प्रवीण सोनी के मेडिकल स्टोर की प्रोपराइटर ज्योति सोनी पर साक्ष्य नष्ट करने का आरोप है, जो पति की गिरफ्तारी के बाद से फरार थी. एसआईटी पुलिस मामले में अब तक श्रीसन फार्मा के संचालक समेत कुल 7 लोग आरोपी बना चुकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-एकाएक रीवा-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन के C1 कोच में बजने लगा अलार्म, धुआं उठता देख सीट छोड़कर भागे पैसेंजर