Chhindwara Child Death Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप से 24 बच्चों की मौत के मामले में कार्रवाई एसआईटी का सिलसिला जारी है. गुरुवार को एसआईटी ने गिरफ्तार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को 3 दिन की रिमांड पर लिया है. टीम अब उनसे पूछताछ कर प्रकरण से जुड़े नए साक्ष्य जुटाने में जुटेगी.
ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!
परासिया पुलिस टीम छिंदवाड़ा जेल पहुंची और डॉ. सोनी को अपने साथ ले गई
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार दोपहर परासिया पुलिस टीम छिंदवाड़ा जेल पहुंची और डॉ. सोनी को अपने साथ ले गई. अगले तीन दिनों तक उनसे लगातार पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि जांच टीम दवा वितरण, मरीजों के इलाज और सैंपल रिपोर्ट से जुड़े कई अहम सवाल पूछेगी.
एसआईटी यह पता लगाने में जुटी है कि जहरीला सिरप बाजार तक कैसे पहुंचा?
एसआईटी अब यह पता लगाने में जुटी है कि जहरीला सिरप बाजार तक कैसे पहुंचा, इसके निर्माण और वितरण की प्रक्रिया में किन लोगों की सीधी भूमिका थी. डॉ. सोनी से पूछताछ के दौरान दवा सप्लाई चैन, सैंपल रिपोर्ट, और इलाज के दौरान दी गई दवाओं की जानकारी पर फोकस रहेगा.
ये भी पढ़ें-चिल्लर पार्टी चला रहा था रंगदारी गिरोह, रईस घरों के बच्चों को बनाते थे निशाना, गैंग सरगना भेजा गया जेल
SIT ने डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को भी बनाया है सह आरोपी
गौरतलब है SIT ने डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को सह आरोपी बनाया है. आरोप है कि चाइल्ड विशेषज्ञ डा. प्रवीण सोनी के मेडिकल स्टोर की प्रोपराइटर ज्योति सोनी पर साक्ष्य नष्ट करने का आरोप है, जो पति की गिरफ्तारी के बाद से फरार थी. एसआईटी पुलिस मामले में अब तक श्रीसन फार्मा के संचालक समेत कुल 7 लोग आरोपी बना चुकी है.