Chhindwara Cough Syrup Update: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीला कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ' पीने से हुई 23 बच्चों की मौत के मामले में पुलिस की जांच जारी है. अब पुलिस ने चेन्नई की श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स (Sresan Pharma) कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि कंपनी द्वारा बनाया गया ‘कोल्ड्रिफ' सिरप मिलावटी था, जिसे पीने के कारण 23 बच्चों ने अपनी जान गंवाई थी.
दरअसल, मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को 9 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी रंगनाथन को दस दिन की रिमांड पर लिया था. इसके बाद से उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.
दो साल से नहीं किया निरीक्षण
उधर, तमिलनाडु सरकार ने भी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. जांच में सामने आया कि ये दोनों अधिकारी पिछले दो साल से कोई औपचारिक जांच या निरीक्षण नहीं कर रहे थे, जबकि उनका काम यही था. इसी बीच, एक और बड़ा खुलासा हुआ है. ड्रग्स कंट्रोल विभाग के डायरेक्टर (इनचार्ज) को हाल ही में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है.
छापेमारी कर रही ईडी की टीम
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इन दोनों मामलों में FIR दर्ज कर ली है, क्योंकि दोनों ही शेड्यूल ऑफेंस (निर्धारित अपराध) में शामिल हैं. ईडी का कहना है कि मिलावटी कफ सिरप की बिक्री से कमाए गए मुनाफे को “अपराध की कमाई” (Proceeds of Crime) माना है. ईडी की टीमें श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मुख्य कर्मचारियों, ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों और रिश्वत लेते पकड़े गए डायरेक्टर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. ED की टीम जानकारी जुटा रही हैं कि पूरे मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, साथ ही अवैध तरीके से कमाया गया पैसा कहां है.
ये भी पढ़ें: कुशवाहा के फेक AI तस्वीर से बढ़ा विवाद, धोने पड़े शराब बेचने वाले ब्राह्मण युवक के पैर? दमोह कांड की पूरी कहानी
ये भी पढ़ें: रात में गर्भपात, खाट पर महिला, जान बचाने के लिए अस्पताल पहुंचना 'जंग' से कम नहीं, बस्तर के हेल्थ सिस्टम का सच
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री का 'बयान बम', कहा-पटाखों पर ज्ञान न दें, हम बकरीद पर नहीं देते, हम तो...