छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा, 14 टांके आए, गिरने से कंधे की हड्डी और एक पसली भी टूटी 

छिंदवाड़ा जिले के गुरैया बायपास पर चाइनीज मांझे से 24 वर्षीय युवक का गला कट गया. बाइक से गिरने के कारण उसके कंधे की हड्डी और एक पसली टूट गई. युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया है, उसके गले पर 14 टांके आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chinese manja accident: अस्पताल में भर्ती युवक.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के गुरैया बायपास पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक का गला बुरी तरह मांझे से कट गया. मांझे में फंसने के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर बुरी तरह गिर गया, जिससे उसके कंधे की हड्डी और एक पसली भी टूट गई. बेहद गंभीर हालत में युवक को क्लेरिस हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उसके गले में 14 टांके आए हैं.

बच्चे ने गलती की तो माता-पिता को मिलेगी सजा, 'चाइनीज मौत' पर इंदौर हाईकोर्ट सख्त, कार्रवाई करने के निर्देश

जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय राहुल बट्टी सोमवार शाम को अपने पिता को लेने जा रहा था. इस दौरान वह गुरैया बायपास पर अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. मांझा उसकी गर्दन में फंस गया, जिससे कुछ सेकंड में उसकी गर्दन गहराई से कट गई. संतुलन बिगड़ने के कारण वह सीधे सड़क पर गिरा, जिससे उसे अन्य गंभीर चोटें भी आईं. 

अस्पताल में राहुल बट्टी का इलाज कर रहे डॉक्टर मनन गोगिया ने बताया कि युवक की गर्दन में गहरी चोट आई है. वहां खून भी जमा हो गया था. देर रात उसका ऑपरेशन किया गया, जिसमें सते 14 टांके लगाने पड़े. डॉक्टर गोगिया ने कहा कि युवक गिरने के कारण घायल भी हो गया था, उसके कंधे की हड्डी और एक पसली भी टूट गई. उसका भी इलाज किया जा रहा है.  

Advertisement

ये पहला हादसा नहीं

बता दें कि जिले में चाइनीज मांझे से यह कोई पहला हादसा नहीं है. इससे पहले चंदन गांव में काम से लौट रहे एक व्यक्ति का गला मांझे में फंसकर कट गया था. 43 टांके लगने के बाद उसकी जान बचाई जा सकी थी. 

'चाइनीज' मौत... बहता सुर्ख लाल खून और दम तोड़ती जिंदगी

प्रदेश में लगातार हो रहे हादसे 

इससे पहले प्रदेश के इंदौर और उज्जैन दो बड़े शहरों में जनवरी महीने में ही तीन बड़े हादसे सामने आ चुके हैं. इंदौर में एक 45 साल के व्यक्ति की जान चली गई. वहीं, एक नीट का अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस तरह उज्जैन में एक पुजारी का चाइनीज मांझे से गला गया था, दो घंटे की लंबी सर्जरी के बाद उनकी जान बचाई जा सकी थी. उज्जैन में छह हफ्तों में ऐसे आठ मामले सामने आए है. 

Advertisement