Chhattisgarh Top News: गैंगस्टर अमन साहू ढेर, कांग्रेसियों पर क्यों हुई FIR और 7 तहसीलदारों पर गिरी गाज... पढ़ें बड़ी खबरें

Chhattisgarh Top News: छत्तीसगढ़ की हर एक बड़ी खबर से रूबरू रहने के लिए NDTV MPCG आपके लिए लेकर आया है टाप न्यूज. यहां मिलेगी आपको दिनभर की हर एक बड़ी खबर.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Top News Today: भूपेश बघेल के आवास से छापेमारी कर लौट रहे ईडी अफसरों की गाड़ियों पर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं, बिलासपुर में पीसीसी सचिव सिद्धांशु मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिलासपुर जिले में ऑनलाइन कृषक पंजीयन की धीमी प्रगति को लेकर अब प्रशासन सख्त हो गया है. इसके अलावा जशपुर जिले में 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन रायपुर (3 CG Air Squadron Raipur) के बैनर तले एनसीसी कैडेट्स युवा उड़ना सीख रहे हैं. यहां जानिए राज्य की बड़ी खबरें...


जब-जब मैंने..., तब-तब छापा पड़ा है- भूपेश बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि ये संयोग है या प्रयोग आप लोग तय कीजिए. कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Sao) से सवाल पूछा तो उनके खिलाफ ईडी की टीम पहुंच गई और फिर उन्हें जेल में डाल दिया गया. इसके बाद बघेल ने कहा कि जब मैंने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से सवाल पूछा, तो चार दिन भी नहीं लगे कि ED पहुंच गई.

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर- Bhupesh Baghel Reaction on ED raids: जब-जब मैं दूसरे राज्य के चुनाव में गया, तब-तब छापा पड़ा, ED के छापे पर बघेल ने पूछा, ये संयोग है या प्रयोग

Advertisement

कौन था कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू?

झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन (Aman Sahu) साहू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. मंगलवार, 11 मार्च को उसे रायपुर जेल से झारखंड पुलिस की रिमांड में रांची लाया जा रहा था. इसी दौरान चैनपुर-रामगढ़ के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी में अमन साहू ने हवलदार के हाथ से राइफल छीनकर फायरिंग की कोशिश की. तभी जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया.

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर- कौन था अमन साहू? छत्तीसगढ़, झारखंड से उड़ीसा तक फैला रखा था आतंक, जानिए कुख्यात गैंगस्टर बनने तक का सफर

NCC कैडेट्स सीख रहे एयरक्राफ्ट उड़ाने के सभी गुण

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में के आगडीह हवाई पट्टी पर एयर एनसीसी कैडेट्स को  एयरक्राफ्ट उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन रायपुर (3 CG Air Squadron Raipur) के बैनर तले 2 सीटर माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट (Micro Light Aircraft) को उड़ाना सीख रहे हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर- जशपुर के खुले आसमान में उड़ना सीख रहे NCC के कैडेट्स, हवाई जहाज को उड़ाने से लेकर लैंड करने की समझ रहे बारीकियां

सुस्ती बरतने वाले 7 तहसीलदारों पर गिरी गाज

बिलासपुर जिले में ऑनलाइन कृषक पंजीयन की धीमी प्रगति को लेकर अब प्रशासन सख्त हो गया है. एग्रीस्टेक परियोजना के तहत कृषकों के पंजीयन कार्य में लापरवाही बरतने पर बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, मस्तूरी, सीपत, सकरी और तखतपुर के तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- सुस्ती बरतने वाले 7 तहसीलदारों पर गिरी गाज, बिलासपुर कलेक्टर ने क्यों जारी किया नोटिस ?

बिलासपुर कांग्रेस पीसीसी सचिव सिद्धांशु मिश्रा गिरफ्तार

बिलासपुर में पीसीसी सचिव सिद्धांशु मिश्रा को सरकंडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल भेज दिया है. सिद्धांशु मिश्रा की गिरफ्तारी जमीन घोटाले के एक बड़े मामले में हुई है. मिश्रा पर खसरा नंबर बदलकर किसी और की जमीन बेचने का गंभीर आरोप है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Bilaspur: भूपेश बघेल के घर ED के छापे के बीच बिलासपुर कांग्रेस पीसीसी सचिव सिद्धांशु मिश्रा गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ED की टीम पर पथराव के आरोप में 25 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को उनके और उनके सगे संबंधियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखने को मिला. छापेमारी के दौरान पूरे समय कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे.

यहां पढ़ें पूरी खबर- ED Raids at Bhupesh Baghel House: कांग्रेसियों ने कर दी बड़ी गलती, ED की टीम पर पथराव के आरोप में 25 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

Topics mentioned in this article