विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2025

Bhupesh Baghel Reaction on ED raids: जब-जब मैं दूसरे राज्य के चुनाव में गया, तब-तब छापा पड़ा, ED के छापे पर बघेल ने पूछा, ये संयोग है या प्रयोग

Bhupesh Baghel Latest News: ED के छापे के बाद बघेल ने कहा कि जब मैंने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से सवाल पूछा, तो चार दिन भी नहीं लगे कि ED पहुंच गई. उन्होंने आरोप लगाया कि ये कार्रवाई भूपेश बघेल को रोकने, प्रताड़ित करने और दबाव डालने के लिए है.

Bhupesh Baghel Reaction on ED raids: जब-जब मैं दूसरे राज्य के चुनाव में गया, तब-तब छापा पड़ा, ED के छापे पर बघेल ने पूछा, ये संयोग है या प्रयोग
NDTV file photo

Bhupesh Baghel ED Raid: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के ठिकानों पर ईडी (ED) के छापे की गूंज मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में सुनने को मिली. इस मामले को खुद भूपेश बघेल ने उठाया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा में मीडिया से ED की कार्रवाई पर कहा कि ये संयोग है या प्रयोग आप लोग तय कीजिए. कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Sao) से सवाल पूछा, तो उनके खिलाफ ईडी की टीम पहुंच गई और फिर उन्हें जेल में डाल दिया गया.

इसके बाद बघेल ने कहा कि जब मैंने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से सवाल पूछा, तो चार दिन भी नहीं लगे कि ED पहुंच गई. उन्होंने आरोप लगाया कि ये कार्रवाई भूपेश बघेल को रोकने, प्रताड़ित करने और दबाव डालने के लिए है. उन्होंने आगे बताया कि 2020 से जब-जब मैं दूसरे राज्य के चुनाव में गया, तब-तब छापा पड़ा है.

बघेल के 14 ठिकानों पर पड़े थे छापे

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल और उनके सहयोगियों से जुड़े 14 ठिकानों पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की थी. इस दौरान उनके घर से सोने-चांदी के महिलाओं के गहने समेत 33 लाख रुपये जब्त किया था,

दरअसल, सोमवार को इसकी जानकारी खुद भूपेश बघेल ने दी थी. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि ईडी घर से चली गई है. मेरे घर में उनको तीन चीजें मिली हैं. मंतूराम और डॉ. पुनीत गुप्ता (डॉ. रमन सिंह जी के दामाद) के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत की पेनड्राइव. डॉ. रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह की सेल कंपनी के कागज. पूरे संयुक्त परिवार में खेती, डेयरी, स्त्रीधन, “कैश इन हैंड” मिलाकर लगभग 33 लाख रुपये, जिनका हिसाब उनको दिया जाएगा. खास बात यह है कि ईडी के अधिकारी कोई ईसीआईआर नंबर नहीं दे पाए हैं.

15 मार्च को होगी बघेल के बेटे से पूछताछ

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ED छापे के बाद अब पूछताछ का सिलसिला शुरू होने वाला है. इसी कड़ी में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल अपना बयान दर्ज कराने 15 मार्च को ED के दफ़्तर जाएंगे.

34 करोड़ 39 लाख रुपये है बघेल की कुल संपत्ति

बघेल की कुल संपत्ति की बात की जाए, तो भूपेश बघेल की कुल चल-अचल सम्पत्ति करीब 34 करोड़ 39 लाख रुपये हैं. 

ये भी पढ़ें-  Bhupesh Baghel ED Raid: बघेल के घर लाई गई नोट गिनने और सोना जांचने की मशीन, 10 घंटे से जारी है ED का छापा

Ed की रेड के बाद सवाल उठ रहे हैं कि भूपेश बघेल की सम्पत्ति कितनी है? इसका जवाब जानने की जब एनडीटीवी ने कोशिश की तो पता चला कि भूपेश बघेल और उनके परिवार के कुल सदस्यों के पास करीब 150 एकड़ जमीन हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के हलफनामे में भूपेश बघेल ने बताया था कि उनके पास 1,30,56,420 रुपये बैंक खाते में हैं.इसके अलावा, बघेल की पत्नी के बैंक खाते में 2,79,62,656 रुपये जमा हैं. अगर बघेल की कुल संपत्ति की बात की जाए, तो भूपेश बघेल की कुल चल-अचल सम्पत्ति करीब 34 करोड़ 39 लाख रुपये हैं. 

ये भी पढ़ें- ED Raid: भूपेश बघेल के घर ईडी के छापे से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बताया पंजाब में पार्टी को रोकने का षड्यंत्र

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close