Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ अभियान को लेकर सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि अब कार्रवाई केवल सतही नहीं होगी, बल्कि पूरे सप्लाई चैन की गहराई से जांच की जाएगी. राजधानी रायपुर में 80 लाख रुपये की कोकीन जब्ती के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एनडीपीएस मामलों में राज्य में अभूतपूर्व काम हुआ है. अब पेडलर, सप्लायर और कंज्यूमर तक की पूरी कड़ी को जांच के दायरे में लाया जाएगा. नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाना सरकार की प्राथमिकता है.
भाजपा प्रवक्ताओं के सामने नहीं टिक पाएंगे
इसी दौरान विजय शर्मा ने कांग्रेस द्वारा नए प्रवक्ताओं की तलाश के लिए शुरू किए गए 'टैलेंट हंट' पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि राजनीति साधना जैसी है और जमीन पर काम करने से ही अनुभव आता है. कहीं से भी किसी को अचानक लाकर प्रवक्ता बना देना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे कहीं से भी लोगों को ले आए, वे भाजपा प्रवक्ताओं के सामने नहीं टिक पाएंगे. शर्मा ने कहा कि भाजपा में मेहनत और संघर्ष से लोग आगे बढ़ते हैं, यहां परिवारवाद या बाहरी एजेंडे की राजनीति नहीं होती.
अपराध से पहले आत्मनियंत्रण: अब 'ध्यान' लगाकर अपराधियों को पकड़ेगी पुलिस, आम लोगों को यह फायदा
विपक्षी पार्टियों को SIR में साथ देना चाहिए
SIR प्रक्रिया को लेकर उठे सवालों पर भी गृह मंत्री शर्मा ने विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि जो नाम दोहराए गए हैं या जिनका नाम गलत तरीके से जुड़ा है, उन्हें हटाया जाना चाहिए. जिनका नाम 2025 में है, लेकिन 2003 में नहीं था... ऐसे नामों को भी कटना चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए. विपक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ दिखावे के लिए गलत होने की बात कही जा रही है, जबकि विपक्ष को प्रामाणिकता से इस प्रक्रिया में सहयोग करना चाहिए. जनता के बीच भ्रम फैलाना ठीक नहीं है और नेताओं को अपने फॉलोअर्स को गुमराह नहीं करना चाहिए. विपक्षी पार्टियों को SIR में साथ देना चाहिए.
IAS Devesh Dhruv: दंतेवाड़ा में युवा कलेक्टर देवेश ने संभाल ली कमान, नक्सल इलाके में सबसे ज्यादा रही है पोस्टिंग
समय के साथ हालात और बेहतर होंगे
सलवा जुडूम के समय पलायन कर गए लोगों की वापसी को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि अब कई इलाकों में हालात सामान्य हो रहे हैं. भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से क्षेत्र जुड़े हुए हैं और जहां शांति स्थापित हो चुकी है, वहां लोग धीरे धीरे निर्भय होकर वापस लौट सकते हैं. उनका कहना है कि समय के साथ हालात और बेहतर होंगे और यह प्रक्रिया स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ेगी.
गालीबाज गुरुजी: विदिशा के सरकारी स्कूल की बदहाल तस्वीरें दिखाई तो भड़के, कहा- कितना बड़ा बल्लम हो..दो मिनट लगेंगे