
MP NEWS: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें टेक्नीशियन विभाग का एक कर्मचारी देर रात अपने दोस्तों के साथ ऑफिस में शराब पार्टी करता नजर आ रहा है. वीडियो में टेबल पर शराब की बोतलें, गिलास और खाने का सामान साफ दिखाई दे रहा है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब तीन महीने पुराना है, जिसे छात्रों ने ही रिकॉर्ड किया था और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो में दिख रहा व्यक्ति खुद को बसारी गांव का निवासी बता रहा है. छात्रों का आरोप है कि यह व्यक्ति उनसे गाली-गलौज भी करता है. वीडियो में जिस ऑफिस में पार्टी हो रही है, उसके बाहर खड़ी कार का नंबर MP 07 CH 9646 बताया जा रहा है.
छात्र बोले- विश्वविद्यालय परिसर में लंबे समय से हो रही शराब पार्टियां
छात्रों ने आरोप लगाया कि यह कोई पहली बार नहीं है. विश्वविद्यालय परिसर में रात के समय इस तरह की गतिविधियां पहले भी होती रही हैं, लेकिन अब सबूत सामने आ चुका है.
प्रबंधन ने दी सफाई, जांच के आदेश
मामले पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव यशवंत पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद विश्वविद्यालय की छवि पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए कोई मजबूत निगरानी तंत्र मौजूद है?