MP News: अस्पताल में भी प्रसूता को नहीं मिली मदद ! नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर लगाए कई गंभीर आरोप 

Chhatarpur News : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो- परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Madhya Pradesh Today News: छतरपुर जिले के नौगांव शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है. नवजात की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद BMO और तहसीलदार ने मौके कर पहुंचकर जांच शुरु कर दी. पंचनामा बनाते हुए बयान दर्ज किए हैं. तहसीलदार ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

जिले के  मवइया के रहने वाले शत्रुघन राजपूत की पत्नि सचिता राजपूत को शुक्रवार सुबह प्रसव पीड़ा होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाम चार बजे डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई. परिजनों की मानें तो महिला को प्रसव पीड़ा हुई, उस दौरान वार्ड में स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. नर्स ताला लगाकर चली गई थी. उसकी लापरवाही से नवजात की मौत हुई है. बच्चे की मौत के बाद परिजन काफी आक्रोशित हैं. स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. 

Advertisement
इधर बताया जा रहा है कि महिला बाथरूम के लिए गई थी, उसी दौरान प्रसव पीड़ा बढ़ी और उसकी डिलीवरी कराने के लिये नर्से पहुंच गई. बताया जा रहा है कि नवजात की गर्दन आगे की ओर थी और कुछ ही देर बाद प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें MP News: फिर खुली जिला अस्पताल के अव्यवस्थाओं की पोल, MLC के लिए भटकती रहीं नाबालिग रेप पीड़िताएं

अफसर भी मौके पर पहुंचे 

मामले की जानकारी लगते ही तत्काल बीएमओ रविन्द्र पटेल मौके पर पहुंचे तुरंत ही तहसीलदार संदीप तिवारी और नायब तहसीलदार पूजा भोरहरी को सूचना दी। दोनों अधिकारी ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी. परिजनों के द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, उन पर भी जांच की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें T20 World cup : अमेरिका Vs पाकिस्तान मैच पर बड़ी सट्टेबाजी का खुलासा, तीन सटोरियों को पुलिस ने ऐसे दबोचा

Advertisement