छतरपुर : 'रईस' देखकर हुआ इंस्पायर, कुछ इस तरह करता था शराब की तस्करी...

थाना क्षेत्र की पड़रिया चौकी पुलिस ने अवैध शराब को बेचने जा रहे 23 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम संदीप सेन(23) पुत्र पुन्नी सेन है और ये जखरौंन खुर्द का रहना वाला है. ये शाहरूख खान की रईस फिल्म से खासा प्रभावित था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस ने दूध के डिब्बे में शराब भरकर बेचते एक युवक को पकड़ा है, पुलिस ने इसके पास से 370 देशी शराब के क्वार्टर जब्त किए हैं
छतरपुर:

छतरपुर जिले के पड़रिया चौकी पुलिस ने शराब के ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो दूध के डिब्बों में भरकर शराब की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने इसके पास से 370 देशी शराब के क्वार्टर जब्त किए हैं. 

पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

छतरपुर जिले के सटई थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत थाना क्षेत्र की पड़रिया चौकी पुलिस ने कार्रवाई की और अवैध शराब बेचने जा रहे 23 साल के युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम संदीप सेन (23) है, जो जखरौंन खुर्द का रहना वाला है. आरोपी के खिलाफ पड़रिया चौकी में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.

ये भी पढ़े: ग्वालियर : बिजली सप्लाई कराने की मांग को लेकर बिजली विभाग पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़े, एक की मौत

शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' से था प्रभावित

आरोपी ने बताया कि शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' देखकर वह प्रभावित हुआ और उसने शराब तस्करी करने का सोचा. पड़रिया चौकी प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह जादौन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इस शराब तस्कर को पकड़ा गया.
 

Advertisement
Topics mentioned in this article