
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर है. यहां फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले 11 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने थाने में शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
शिकायत हुई थी
बताया जा रहा है कि जिले में कुछ शिक्षकों के फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी करने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच करवाई. जांच में पाया गया कि 11 शिक्षक पर कूट रचित दस्तावेज बनवाकर नौकरी कर रहे हैं. इसमें से आठ प्राथमिक और 3 उच्च स्तर की स्कूलों में पदस्थ हैं. पूरे मामले का खुलासा होते ही अफसरों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
दो साल पहले हुई थी भर्ती
दरअसल जिले में साल 2023 में शिक्षकों की भर्ती हुई थी. जिसमें 11 शिक्षकों ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र पेश कर नौकरी पा ली. दो सालों से ये नौकरी कर रहे हैं. लेकिन जब इनका चिट्ठा खुल गया तो इनके खिलाफ कड़ा एक्शन हो गया. मामला दर्ज करने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें ‘साड़ीज़ ऑफ़ इंडिया' में दिखी धार की शान, कंगना रनौत ने बाग प्रिंट को बताया अनमोल धरोहर
ये भी पढे़ं बार-बार ठिकानें बदलकर राजधानी रायपुर में रह रहे थे नक्सल दंपति, सोने का बिस्किट और कैश भी बरामद