Chhatarpur Accident: छतरपुर के हरपालपुर बाईपास पर बड़ा हादसा, ओवरब्रिज का गार्डर गिरा, क्रेन ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल

Chhatarpur Accident: छतरपुर के हरपालपुर बाईपास पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां ओवरब्रिज का गर्डर गिर गया. इस हादसे में क्रेन ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhatarpur Overbridge Girder Collapses: छतरपुर जिले के हरपालपुर बायपास पर ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान दो क्रेन मशीनों की मदद से 70 टन वजनी का एक गार्डर ब्रिज पर रखा जा रहा था. इसी दौरान गार्डर गिर गया. इस हादसे में क्रेन ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया. 

ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान हादसा

जानकारी के मुताबिक, केन ऑपरेटर धीरेंद्र यादव (50 वर्ष)  की बड़ी लापरवाही के चलते गार्डर गिर गया. वहीं ओवर ब्रिज के गार्डर गिरने से वहां हड़कम्प मच गया. हादसे में क्रेन ऑपरेटर केबिन में फंस गया. हालांकि गेट काटकर उसे बाहर निकाला गया. इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. 

क्रेन ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल

बायपास निर्माण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी गंभीर रूप से घायल ऑपरेटर को इलाज लिए छतरपुर अस्पताल भर्ती कराया. 

नीचे फंस गई क्रेन

धड़ाम की आवा से लोग घबरा गए और वहां से भाग निकले... मजदूरों ने बताया कि गार्डर के गिरने की बहुत तेज आवाज आई थी. सीमेंट की भारी गार्डर सीधे नीचे गिरा. इस हादसे में क्रेन उसके नीचे फंस गई, जिसमें क्रेन ऑपरेटर धीरेंद्र यादव केबिन में फंस गया. इतना ही नहीं क्रेन पलटी भी खा गई...

मौके पर पहुंचे एनएच अधिकारी

हादसे की जानकारी मिलते ही एनएच के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बायपास निर्माण कंपनी के अधिकारों को बड़ी लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Dhan Kharidi: धान बिक्री के लिए किसानों को मिला अतिरिक्त मौका, अब 25 नवंबर तक किसान करा सकेंगे पंजीयन

Topics mentioned in this article