चौंसठ योगिनी मंदिर से लेकर जलप्रपात तक, 'भारत के मार्बल टाउन' में स्वर्ग जैसा नजारा

Marble Town of India: एमपी में नर्मदा नदी पर बना धुआंधार जलप्रपात और पास ही में चौंसठ योगिनी मंदिर किसी भी पर्यटक के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. तेज बारिश में भी यहां लोगों की भीड़ नजर आती है. आइए आपको इस खास जगह के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एमपी में पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र

Chausath Yogini Temple MP: नर्मदा नदी में तेज बारिश से जलस्तर बढ़ने के कारण मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) का धुआंधार जलप्रपात पूरी तरह पानी में समा गया है और समतल हो गया है. जहां आम दिनों में 30 मीटर ऊंचाई से गिरते जल की धुंध दिखाई देती है, वहीं इस वक्त नदी का बहाव इतना तेज है कि प्रपात गायब हो गया है. भेड़ाघाट (Bhedaghat) जबलपुर का एक विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जो नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है. इसे "भारत का मार्बल टाउन" भी कहा जाता है, क्योंकि यहां सफेद संगमरमर की ऊंची-ऊंची चट्टानें नदी के दोनों ओर खड़ी हैं.

एमपी के भेड़ाघाट की सुंदरता

भेड़ाघाट की सुंदरता है बहुत खास

भेड़ाघाट अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक महत्व और धार्मिक आस्था के लिए प्रसिद्ध है. यहां कुल चार ऐसे स्थान हैं, जो इसे पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनाता है. इस घाट में स्थित संगमरमर की चट्टानें, धुआंधार जलप्रपात, चौंसठ योगिनी मंदिर और नौका विहार हर किसी को जरूर भाता है. हालांकि, आज के दिन में यहां जाना खतरे से खाली नहीं है. प्रशासन ने नदी के पास जाना वर्जित कर दिया है. नदी में बाढ़ जैसे हालात है.

Advertisement

एमपी का सबसे सुंदर जलप्रपात

भेड़ाघाट के प्रमुख आकर्षण

धुआंधार जलप्रपात (Dhuandhar Falls)

नर्मदा नदी यहां संकरी घाटी से गिरकर लगभग 30 मीटर गहराई में प्रपात बनाती है. गिरते हुए पानी की धुंध (फुहार) के कारण इसे "धुआंधार" जलप्रपात के नाम से जाना जाता है. यहां रोप-वे की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे झरने का अद्भुत नजारा ऊपर से देखा जा सकता है.

Advertisement
चौंसठ योगिनी मंदिर (Chausath Yogini Temple)

यह प्राचीन मंदिर भेड़ाघाट की ऊंचाई पर स्थित है. इसे 10वीं शताब्दी में कलचुरी शासकों ने बनवाया था. यहां मां दुर्गा के 64 रूपों की प्रतिमाएं हैं और साथ ही भगवान शिव-पार्वती की भी विशाल प्रतिमा है.

Advertisement

एमपी की सबसे सुंदर घाटी

संगमरमर की चट्टानें (Marble Rocks)

भेड़ाघाट में नर्मदा नदी लगभग 100 फीट ऊंची संगमरमर की चट्टानों के बीच से बहती है. चांदनी रात में नाव से इस घाटी में सफर करना बहुत मनमोहक अनुभव होता है. सुकून और शांति का सबसे अच्छा संगम यहां नजर आता है.

ये भी पढ़ें :- ग्वालियर में चोरों ने हद कर दी, घर के बाड़े में बंधी 50 बकरियां उड़ा ले गए , अब CCTV खंगाल रही पुलिस

नौका विहार (Boating)

संगमरमर की घाटी में नाव यात्रा पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण है. यहां के स्थानीय नाविक पर्यटकों को हास्य-व्यंग्य और रोचक कहानियों के साथ मनोरंजक अंदाज में जगहों का परिचय कराते हैं.

ये भी पढ़ें :- Dhamtari: मिड-डे-मिल बनाने के दौरान कुकर फटा, महिला रसोइया झुलसी, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

Topics mentioned in this article