Ujjain News: चरक भवन हॉस्पिटल में मधुमक्खियां का खतरा; शिशु वार्ड के पास इतने छत्ते, CMHO ने ये कहा

MP News: करीब दो महीने पहले मक्सी रोड पीटीएस में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, जिसमें मधुमक्खियों के काटने से एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी और करीब तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ujjain News: चरक भवन हॉस्पिटल में मधुमक्खियां का खतरा; शिशु वार्ड के पास इतने छत्ते, CMHO ने ये कहा

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल चरक भवन पर करीब 15 मधुमक्खियों के छत्ते लटक रहे हैं. यह छत्ते किसी भी दिन बड़े हादसे की वजह बन सकते है. इसी को देखते हुए NDTV की टीम ने अस्पताल जाकर पड़ताल की तो पता चला कि यहां मरीज और अटेंडर भयभीत हैं. वहीं अधिकारियों को इस संभावित खतरे की जानकारी है, लेकिन इसके बावजूद वे आंखें मूंदे बैठे हैं. आगर रोड स्थित छह मंजिला चरक भवन अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर प्री पोस्ट वार्ड है, जिसमें 25 से अधिक गर्भवती महिलाएं और नवजात शिशु एडमिट है. इस वार्ड की खिड़की पर बहुत बड़ा मधुमक्खी का छत्ता है, जो नीचे से ही नजर आ जाता हैं और राउंड पर आने वाले डॉक्टर नर्स को भी दिखता है. बावजूद इसके जिम्मेदार इसे हटवाने की जगह मरीज और अटेंडर को खिड़की बंद रखने की सलाह देते है. चेतावनी देते हैं कि खिड़की खुलने पर मधुमक्खियां अंदर आकर हमला कर सकती हैं.

गर्मी में खिड़की बंद

अस्पताल में गर्मी से राहत के लिए हर वार्ड में सिर्फ पंखे लगे हुए है. ऐसे में खिड़की बंद रहने से मरीज गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. अस्पताल की बिल्डिंग पर ऐसे 15 छत्ते दिख रहे हैं. यह डॉक्टर, सीएमएचओ, सिविल सर्जन, आईएमओ को भी नजर आ रहे हैं. इन्हें मधुमक्खियों के हमले का घातक परिणाम भी पता है. लेकिन शायद ये सभी किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं. अस्पताल की 10 में से 5 लिफ्ट भी अधिकांश समय बंद रहती है.

इंस्पेक्टर की गई थी जान

हाल ही में इंदौर एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से दो बच्चों की मौत हो गई थी. घटना से बवाल मचने के बाद प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम करने में जुटा. शायद प्रशासन को यहां भी किसी ऐसे हादसे का इंतजार है. याद रहे करीब दो महीने पहले मक्सी रोड पीटीएस में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, जिसमें मधुमक्खियों के काटने से एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी और करीब तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए थे.

अधिकारी ने क्या कहा?

हालांकि एनडीटीवी द्वारा मामला संज्ञान में लाने पर सीएमएचओ अशोक पटेल ने वन विभाग की मदद से मधुमक्खियों के छत्तों को जल्द हटवाने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : ICC Rankings: कुलदीप और वरुण का कमाल; T20 रैंकिंग में लगाई छलांग, जानिए कौन किस पायदान पर

यह भी पढ़ें : MP में यहां मिला 1 लाख 33 हजार 785 टन सोने का भंडार, पहली बार गोल्ड ब्लॉक की नीलामी हुई पूरी

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में प्रोजेक्ट चीता के तीन साल; PM मोदी ने कूनो में छोड़े थे चीते, जानिए कैसे बढ़ा प्रदेश का गौरव

यह भी पढ़ें : PM Mitra Park In MP: "धार से MP के विकास को नई रफ्तार"; PM मोदी ने किया पहले "पीएम मित्र पार्क" का शिलान्यास

Advertisement
Topics mentioned in this article