विज्ञापन

MP में यहां मिला 1 लाख 33 हजार 785 टन सोने का भंडार, पहली बार गोल्ड ब्लॉक की नीलामी हुई पूरी

Gold Block in MP: चकरिया गोल्ड ब्लॉक 23.57 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. इस ब्लॉक में लगभग 1,33,785 टन स्वर्ण अयस्क भंडार होने का अनुमान है, जिसमें 1,76,600 ग्राम सोने की रिकवरी संभावित है.

MP में यहां मिला 1 लाख 33 हजार 785 टन सोने का भंडार, पहली बार गोल्ड ब्लॉक की नीलामी हुई पूरी
Gold Block in MP : MP में यहां मिले 1 लाख 33 हजार 785 टन सोने के भंडार, पहली बार गोल्ड ब्लॉक की नीलामी हुई पूरी

Gold Block Auction in MP: मध्यप्रदेश ने खनन क्षेत्र में नया कीर्तिमान बनाया है. सिंगरौली जिले के चकरिया गोल्ड ब्लॉक का स्वर्ण खनन पट्टा जारी हो गया है. यह प्रदेश का पहला गोल्ड खनन पट्टा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "इस उपलब्धि से एमपी अब सीधे वैश्विक स्वर्ण खनन मानचित्र पर दर्ज हो गया है." खनन शुरू होने पर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार के मौके मिलेंगे. साथ ही रिफाइनिंग, ट्रांसपोर्ट और अन्य सेवाओं से जुड़े उद्योग भी खड़े होंगे.

चकरिया में 1,33,785 टन स्वर्ण अयस्क भंडारण का अनुमान

खनिज नीलामी में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिये सिंगरौली में मध्य प्रदेश के पहले चकरिया गोल्ड ब्लॉक के लिए अनुबंध. यह लीज ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से की गई है. चकरिया गोल्ड ब्लॉक 23.57 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. इस ब्लॉक में लगभग 1,33,785 टन स्वर्ण अयस्क भंडार होने का अनुमान है, जिसमें 1,76,600 ग्राम सोने की रिकवरी संभावित है. विभाग द्वारा इसके लिये सभी आवश्यक कानूनी स्वीकृतियां प्राप्त कर ली गई हैं.

अधिकारियों ने बताया कि "प्रदेश में चकरिया गोल्ड खनन पट्टे के संचालन से बहुआयामी लाभ होने की उम्मीद है. इससे स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी. साथ ही रिफाइनिंग, लॉजिस्टिक एवं विभिन्न सेवाओं जैसे संबद्ध उद्योगों में निवेश आकर्षित होगा और औद्योगिक ढांचे को मजबूती मिलेगी."

मध्यप्रदेश में स्वर्ण एवं सहायक खनिजों की अपार संभावनाएं हैं. प्रदेश में कई महत्वपूर्ण खोज हुई हैं. कटनी और सिंगरौली के हालिया अन्वेषण ने सकारात्मक संकेत दिये हैं.

MP में ये गोल्ड ब्लॉक भी

मध्य प्रदेश में अब तक 4 अन्य गोल्ड ब्लॉकों की नीलामी हो चुकी है. इनमें गुहर पहाड़, इमलिया, ईस्टर्न एक्सटेंशन ऑफ सोनकुरवा और अम्लीयवाह शामिल हैं. राज्य सरकार इनके संचालन के लिये लगातार निगरानी और सहयोग कर रही है. इन पहलों से मध्यप्रदेश तेज गति से देश का मिनरल हब बन रहा है और देश-विदेश के इंवेस्टर्स का ध्यान आकर्षित कर रहा है. यह उपलब्धि केवल एक गोल्ड ब्लॉक तक सीमित नहीं है, बल्कि मध्यप्रदेश के स्वर्णिम भविष्य की शुरूआत है, जहां लगातार खनन, आर्थिक सशक्तिकरण और वैश्विक पहचान एक साथ मिलते हैं.

यह भी पढ़ें : PM Mitra Park In MP: "धार से MP के विकास को नई रफ्तार"; PM मोदी ने किया पहले "पीएम मित्र पार्क" का शिलान्यास

यह भी पढ़ें : 'पलक झपकते ही घुटनों पर आया पाकिस्तान'; PM Modi ने MP के धार से कहा- पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर...

यह भी पढ़ें : PM Modi Speech: धार से PM मोदी ने कहा- दिल की बात समझ लेता हूं जी... ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है

यह भी पढ़ें : Vishwakarma Puja 2025: विश्वकर्मा जयंती आज; अद्भुत शिल्पकारी, जानिए इस दिन का महत्व व पूजा विधि

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close