शिवराज कैबिनेट का विस्तार आज नहीं, नामों पर सहमति न बन पाना है वजह

नाम और संख्या पर सहमति नहीं बन पाने के कारण आज मंत्रिमंडल का विस्तार टल सकता है. देर रात चली बैठक में नहीं बन पाई सहमति. अभी चार नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
भोपाल:

मध्य प्रदेश में मंत्रियों की संख्या और नाम पर सहमति नहीं बन पाई है जिससे मध्य प्रदेश सरकार का कैबिनेट विस्तार आज टल सकता है. बताया जा रहा है कि काफी जद्दोजहद के बाद भी नामों पर सहमति नहीं बन पाई. राजेंद्र शुक्ल और गौरीशंकर बिसेन के नाम पर तो सभी राजी थे लेकिन बाकी के दो नामों को लेकर सहमति नहीं बन पाई. ये बैठक देर रात मुख्यमंत्री निवास में हुई थी. बैठक में मंत्रियों की संख्या और नाम को लेकर आपसी सहमति ना बन पाने के कारण फिर मंथन किया जायेगा.

सीएम को मिलाकर बन सकते हैं 35 मंत्री

मध्य प्रदेश में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर उम्मीद है कि मुख्यमंत्री चुनाव से पहले अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 35 मंत्री बन सकते हैं लेकिन मध्य प्रदेश में अभी तक 30 मंत्री ही हैं. यानी अभी चार मंत्रियों के पद खाली है लेकिन माना ये जा रहा है कि नए कैबिनेट विस्तार में केवल तीन लोगों को ही मंत्री बनने का मौका मिलेगा लेकिन अंतिम निर्णय तो शिवराज सिंह चौहान के हाथ में ही है.

Advertisement

विधानसभा के चुनावों में नहीं है अब ज्यादा समय

राज्य में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं जिससे भाजपा अपने जातिगत समीकरण और मजबूत करना चाहेगी और ये कैबिनेट विस्तार चुनाव से पहले अपने कमजोर समीकरणों को मजबूत करने का आखिरी मौका है. गृहमंत्री अमित शाह अभी ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में एक बैठक में आए थे जिसके बाद मध्य प्रदेश में सियासी सरगर्मी और भी तेज हो गई हैं. भाजपा ग्वालियर-चंबल को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर दिख रही है.

Advertisement

नहीं मिल पायेगा ज्यादा वक्त

वैसे जिन्हें भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जायेगी उन्हें काम करने के लिए केवल एक-दो महीने का वक्त ही मिल पायेगा.
क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को देखें तो रीवा संभाग से राजेंद्र शुक्ला, नक्सल प्रभावित बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन,
प्रीतम लोधी, राहुल लोधी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भाई जालम सिंह मंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हैं. लेकिन फिलहाल तो मंत्री बनने के लिए कुछ और दिन का इंतजार करना पड़ सकता है.
 

Advertisement
Topics mentioned in this article