Cabinet Decisions: खजुराहो से बुंदेलखंड पैकेज का ऐलान; मोहन कैबिनेट ने लिए ये फैसले

Cabinet Decisions: कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि इस पैकेज की मदद से एक निवेशक-हितैषी वातावरण तैयार होगा, जिससे यहां 24 हजार 240 करोड़ रूपये के निवेश के रास्ते खुलेंगे.  यह प्रयास सीधे तौर पर 29 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर आर्थिक उन्नयन का नया मार्ग खोलेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cabinet Decisions: खजुराहो से बुंदेलखंड पैकेज का ऐलान; मोहन कैबिनेट ने लिए ये फैसले

Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक (Cabinet Meeting) में बुंदेलखंड (Bundelkhand Package) के औद्योगिक विकास और रोजगार संपन्न बनाने,सिंचाई सुविधाओं के विस्तार,सड़कों के निर्माण सहित नौरादेही अभ्यारण्य में चीता के रहवास के लिए विकास कार्यों को स्वीकृति जैसे अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गये. मुख्यमंत्री डॉ यादव का मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने बुंदेलखंड के विकास पर केंद्रित विकास के महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस बैठक में छतरपुर और दमोह के मेडिकल कालेजों में पदों की स्वीकृति सहित शासकीय चिकित्सालयों के उन्नयन और नवीन पदों के सृजन को भी स्वीकृति दी गईं.

बुंदेलखंड पैकेज में क्या है?

मंत्री-परिषद ने बुंदेलखंड क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से सागर के औद्योगिक क्षेत्र 'मसवासी ग्रंट' के लिए एक विशेष औद्योगिक प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दी गई है. इस पैकेज की मदद से एक निवेशक-हितैषी वातावरण तैयार होगा, जिससे यहां 24 हजार 240 करोड़ रूपये के निवेश के रास्ते खुलेंगे.  यह प्रयास सीधे तौर पर 29 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर आर्थिक उन्नयन का नया मार्ग खोलेगा. 
 स्वीकृति अनुसार भूमि प्रब्याजी और वार्षिक भू-भाटक की दर केवल एक रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की है. इसके अतिरिक्त, विकास शुल्क चुकाने के लिए 20 समान वार्षिक किश्तों की सुविधा दी गई है, और संधारण शुल्क 8 रुपये प्रति वर्गमीटर वार्षिक तय किया गया है.

निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टाम्प और पंजीयन शुल्क में 100% प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दी गई है. साथ ही, इकाइयों को वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की तारीख से पांच वर्षों तक विद्युत शुल्क में छूट दी गई है. 

वित्तीय सहायता पैकेज के तहत वृहद श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों पर उद्योग संवर्धन नीति 2025 और निवेश प्रोत्साहन योजना 2025 के नियम लागू होंगे, जबकि एमएसएमई (MSME) इकाइयों के लिए एमएसएमई विकास नीति 2025 और एमएसएमई प्रोत्साहन योजना 2025 के प्रावधान प्रभावी होंगे. सीमेंट निर्माण इकाइयों को इस विशेष वित्तीय सहायता पैकेज का लाभ नहीं मिलेगा. यह विशेष पैकेज आगामी पांच वर्षों के लिए प्रभावशील रहेगा.

Advertisement

बुंदेलखंड पैकेज के प्रमुख पॉइंट्स ऐसे समझिए

  • अनुमानित निवेश 24240 करोड़ 
  • रोज़गार लगभग 29100 व्यक्तियों को 
  • कुल भूमि 608.93 हेक्टेयर 
  • अधोसंरचना विकास व्यय 539.54 करोड़ रूपये पाँच वर्ष में 
  • 42 औद्योगिक यूनिट की स्थापना

सरकार का दावा है कि इस निर्णय से बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र के आर्थिक विकास को तेजी मिलेगी.

यह भी पढ़ें : CG Transfer News: फिर रात को चली तबादला एक्सप्रेस; खनिज विभाग के 22 अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए लिस्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें : Blackbuck Poaching: सागर में काले हिरण शिकार कांड में बड़ा अपडेट; आरोपी रिमांड पर, वन विभाग व STF करेगा पूछताछ

यह भी पढ़ें : Road Accident: कार के उड़े परखच्चे; फुल स्पीड़ में पेड़ से हुई टक्कर, पूर्व मंत्री के भांजे की मौत

Advertisement

यह भी पढ़ें : IPL 2026 Auction: नीलामी से पहले BCCI की फाइनल लिस्ट तैयार; IPL 2026 में इन प्लेयर्स पर लगेगा दांव

Topics mentioned in this article