प्लॉट के फर्जी कागजात बनाकर 25 लाख में कर दिया सौदा, पुलिस ने मामला किया दर्ज, जांच में जुटी...

ठगी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शोएब खान निवासी डबरा निवासी के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले (Ashoknagar District) की पर्यटन नगरी चन्देरी में फर्जी कागजात बनाकर प्लॉट के नाम पर 25 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

जांच में कागजात निकले फर्जी...

पीड़ित अबरार खान ने चंदेरी थाने पुलिस को अपनी समस्या सुनाते हुए बताया कि उसने शोएब खान से अपने मकान के पास खाली पड़े प्लॉट का सौदा किया था और इसके 25 लाख रुपए भी दे दिए. बहुत कहने के बाद एक दिन प्लॉट के कागजात दिए गए. जिसके बाद जब नगर पालिका में जाकर कागजात की जांच कराई तो यह सभी कागजात फर्जी निकले. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत की.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP में मंडी व्यापारियों को मिली राहत, कृषि मंत्री ने कहा- पांच की जगह अब 30 वर्ष तक के लिये मिलेगा लायसेंस

Advertisement

आरोपी को कर लिया गया है गिरफ्तार

ठगी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शोएब खान निवासी डबरा निवासी के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित द्वारा बताया गया कि आरोपी कहता था की उसके बड़े- बड़े राजनेताओं के पास पहुंच है. फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच-पड़ताल कर रही है और फर्जी कागजात कहां से बने हैं उसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें चुनावी बॉन्ड योजना पर रोक: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा- पार्टियों को होती है फंड की जरूरत

Topics mentioned in this article