Buses Stopped Operating in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सड़कों से 15 साल पुरानी 899 बसें हटेंगी. ये सभी बसें इंदौर, रीवा, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, सागर में संचालित हो रही हैं. ये बसें खटारा हो चुकी हैं, इसके बावजूद शहरों के बीच सवारियां ढोने का काम कर रही हैं.
मध्य प्रदेश में 899 बसों का संचालन बंद
अब सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए इन बसों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस आदेश के बाद मध्य प्रदेश में 899 बसों का संचालन बंद हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इन बसों की 15 सालों की अवधि पूरी हो गई है. हालांकि सरकार के इस आदेश के बाद बस संचालकों में नाराजगी है.
परिवहन आयुक्त को 899 बसों की सौंपी सूची
परिवहन विभाग के सचिव मनीष सिंह ने राज्य के परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा को पत्र लिखकर जानकारी दी है. साथ ही 899 बसों की सूची सौंप दी है. वहीं इन बसों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा को लिखा पत्र
परिवहन सचिव मनीष सिंह ने परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा को पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि भोपाल, इंदौर, रीवा, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (RTA) से जारी मंजिली गाड़ी परमिट की 899 बसों का विवरण सूची के रूप में संलग्न है. इस सूची में उन्हीं बस श्रेणी के वाहनों का विवरण है, जिन्होंने 15 सालों की अवधि पूरी कर ली है.