विज्ञापन

उम्रकैद की सजा सुनते ही महिला ने पिया फिनाइल, साढ़े तीन साल की बच्ची की हत्या का है आरोप

MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक महिला ने साढ़े तीन साल की बच्ची की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनने के बाद फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

उम्रकैद की सजा सुनते ही महिला ने पिया फिनाइल, साढ़े तीन साल की बच्ची की हत्या का है आरोप

Burhanpur Crime News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला न्यायालय में मंगलवार को साढ़े तीन साल की बच्ची की हत्या के आरोप में एक महिला को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी महिला ने बाथरूम जाने के बहाने फिनाईल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

आरोपी की सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने बहुत देर तक महिला के बाथरूम से बाहर नहीं आने पर दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नही मिलने पर महिला पुलिसकर्मी बाथरूम के अंदर दाखिल हुईं. उन्होंने देखा कि आरोपी महिला ने कुछ पी लिया है जिससे महिला बदहवास हो गई. घटना की सूचना पर तुरंत आरोपी महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद महिला की हालत को खतरे से बाहर बताया. 

फिनाईल पीने वाली आरोपी महिला का बयान लेने पहुंचे तहसीलदार राजेंद्र चौहान ने बताया कि महिला को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्होंने बाथरूम में रखा फिनाईल पी लिया. महिला की हालत खतरे से बाहर है. 

इस मामले में है आरोपी 

जानकारी के अनुसार, साल 2021 में आरोपी महिला अलका ने साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या की थी. तमाम ग्वाहों और सबूतो के आधार पर बुरहानपुर जिला सत्र न्यायालय ने आरोपी महिला को हत्या का दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. 

आरोपी महिला को शक था कि उसका प्रेमी साढे तीन साल की बच्ची की मां से प्रेम करता है और इस बच्ची को भी अधिक लाड दुलार करता है. इसी जलन में उसने मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या करके शव को कुंए में फेंक दिया था. महिला के इस घिनौने अपराध के लिए बुरहानपुर जिला सत्र न्यायाधीश अशिता श्रीवास्तव की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई.

सजा सुनने के बाद उठाया खौफनाक कदम

सजा सुनने के बाद आरोपी महिला सन्न रह गई. सारी औपचारिकताओं के बाद पुलिस आरोपी महिला को खंडवा जेल पहुंचाने की तैयारी कर रही थी. इस बीच महिला ने सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी को बाथरूम जाने की बात कही और बाथरूम में रखा फिनाईल आरोपी महिला ने पी लिया. 

ये भी पढ़ें-फिर बुराड़ी जैसा कांड, फैमिली के 7 सदस्यों ने कार में किया सुसाइड, बागेश्वर धाम की कथा सुनकर लौटा था परिवार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close