Burhanpur Robbery: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले के नेपानगर स्थित वृंदावन कॉलोनी (Vrindavan Colony Loot) में शनिवार देर रात करीब एक दर्जन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने सीमेंट व्यापारी अरिहंत ट्रेडर्स के घर में घुसकर लूटपाट की. इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बदमाशों ने व्यापारी रौनक जैन और उनकी पत्नी पर हथियारों से हमला कर उनके गले और हाथों से सोने के गहने छीन लिए.
कॉलोनी से चोरी किए दो पहिया वाहन
व्यापारी और उसकी पत्नी को घर में घुसकर लूटने के बाद नकाबपोश बदलमाशों ने कॉलोनी के अन्य छह घरों से दोपहिया वाहनों की चोरी भी की. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :- Balrampur Road Accident: बेकाबू होकर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घुसा तालाब में, 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
डॉग स्क्वाड लेकर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नेपानगर पुलिस और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पहले चौकीदार को बंधक बनाया और फिर व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घायल व्यापारी को उपचार के लिए नेपा लिमिटेड अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें :- Rewa Gangrape Case: भैरव बाबा मंदिर में हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर कांग्रेस ने किया रीवा बंद, जानें-क्या था पूरा मामला
ये भी पढ़ें :- Cyber Fraud Case: विदेश से Telegram की मदद से ठगी कर रहे थे आरोपी, ऐसे बना रहे थे लोगों को अपना शिकार