Great Story of Honesty: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में मंगलवार को एक युवक ने सड़क पर पड़े मिले डेढ़ लाख रुपए पुलिस को सौंपकर ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की. नोटों से भरी पोटली युवक को घर जाते समय रास्ते में मिली. युवक पोटली लेकर सीधे नजदीकी थाने पहुंचा और थानेदार को सौंपते हुए पैसा पीड़ित तक पहुंचाने की गुजारिश की.
ये भी पढ़ें-अर्चना के बाद इंदौर से लापता हुई अब श्रद्धा तिवारी, 60 घंटे बाद भी अता-पता नहीं, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
घर लौटते समय युवक को एक पुलिया के पास मिली नोटों से भरी पोटली
मामला खकनार थाना क्षेत्र के डोईफोडिया गांव का है. किसान के डेढ़ लाख रुपयों से भरी लौटाने वाला युवक एक बैंक कर्मचारी है. युवक की पहचान राहुल महाजन के रूप में हुई है. बोदरली निवासी 29 वर्षीय रमेश महाजन को घर लौटते समय एक पुलिया के पास नोटों से भरी पोटली मिली, जिसे युवक ने तुरंत खकनार थाने पहुंचकर लौटा दिए.
पोटली में भारी मात्रा में कैश देखकर युवक तुरंत ग्राम पंचायत सिरपुर पहुंचा
रिपोर्ट के मुताबिक ईमानदारी की मिसाल बना युवक राहुल महाजन रोजाना की तरह बैंक से काम करके अपने घर लौट रहे थे, तभी सिरपुर गांव से गुजरते हुए उसकी नजर पुलिया के पास पड़ी फटी हुई थैली पर गई. युवक ने थैली उठाई, तो उसमें भारी कैश देखकर युवक तुरंत थैली लोकर ग्राम पंचायत सिरपुर पहुंचा और सरपंच को इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के पैसों के लिए पूर्व DSP को परिवार ने बनाया था बंधक, पत्नी और दो बेटों पर FIR दर्ज
ये भी पढ़ें-मांसाहार की बिक्री पर रायपुर में आज है पूर्ण पाबंदी, नगर निगम परिक्षेत्र में अगले दो नहीं बिकेंगे मांस और मटन
टी आई अभिषेक ने युवक राहुल रमेश महाजन की ईमानदारी की तारीफ की
डेढ़ लाख रुपए से भरी थैली लेकर थाने पहुंचे राहुल पिता रमेश महाजन की ईमानदारी से खकनार थाने में टीआई अभिषेक भी हैरान थे. टी आई अभिषेक ने युवक राहुल रमेश महाजन की ईमानदारी की तारीफ की और डोईफोडिया के बैंक ऑफ इंडिया में आहरित किए गए लोगों की जानकारी कर पीड़ित किसान का पता लगा लिया.
किसान रफीक ने मंगलवार को डेढ लाख रुपए की राशि बैंक से निकाला था
खकनार थाना प्रभारी ने मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया से किसान रफीक पिता मनोहर तडवी ने मंगलवार को डेढ लाख रुपए की राशि बैंक से निकाला था, जो घऱ जाते समय पुलिया के पास गिर गई थी. टीआई ने इसकी पुष्टि होने के बाद पीड़ित किसान को उसकी गुम हुए पैसे दे दिए, जिससे किसान की आंखें भर आईं.
ये भी पढ़ें-कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली थी सोनम, सड़क पर बोरे में मृत मिला आशिक, ऐसे दबोचे गए पति-पत्नी और वो?
एसपी आशुतोष बागरी बोले, जल्द राहुल महाजन को सम्मानित किया जाएगा
टीआई अभिषेक ने ईमानदीरी के मिसाल बनकर उभरे युवक राहुल महाजन को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया. जानकारी मिलने पर बुरहानपुर एसपीआशुतोष बागरी ने भी युवक की जमकर तारीफ की और कहा कि जल्द पुलिस विभाग के में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित कर राहुल महाजन को सम्मानित किया जाएगा.