Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के पुलिस थाना लालबाग थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में गणेश विसर्जन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया. पाठ समाप्त होते ही वर्ग विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया. जिससे दोनों समुदाय आमने-सामने हो गए इस मामले में 7 घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इस मामले में फिलहाल 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
ये है मामला
दरअसल बिरोदा गांव में सभी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हो गया था.चंद्रग्रहण के चलते एक गणेश प्रतिमा को सोमवार के दिन विसर्जन के लिए ले जाया जाना था. इस दौरान पंडाल के सामने हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया. हनुमान चालीसा के समाप्त होते ही पत्थरबाजी हो गई. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. कुछ समय के लिए दो समुदाय आमने-सामने हो गए. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया.
मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस पुलिस थाना लालबाग पहुंची. उन्होने कहा कि इस गांव में एक साल पहले भी इस तरह की हरकत की गई थी, तब पुलिस प्रशासन को कहा गया था कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि न्याय का पहला सिध्दांत है दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.
उधर घटना के बाद पुलिस मुस्तैद हो गई है. पुलिस ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है जिसके समाप्त होते ही अन्य समुदाय के असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. जिससे अफरा-तफरी मच गई और दो समुदाय आमने सामने हो गई. इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, इस मामले में 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेंगी .यह विवाद क्यों उपजा इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें मंत्री केदार के बंगले का घेराव करेगी कांग्रेस, बर्खास्तगी की मांग को लेकर रायपुर में आज प्रदर्शन
ये भी पढ़ें बस्तर एयरपोर्ट से अब तक 3 लाख यात्रियों ने भरी उड़ान, बड़े शहरों से सीधे जुड़ा इलाका