विज्ञापन

पहाड़ों से ऊँचे MP की बुलबुल के सपने ! अनोखे कारनामे के बाद वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज

NDTV से चर्चा करते हुए बुलबुल ने बताया कि उनके परिवार में दादा, पापा और भाई सभी खेती करते हैं, लेकिन उन्हें बचपन से ही एथलेटिक्स का शौक था. उन्होंने स्टेट लेवल पर एथलेटिक्स में हिस्सा लिया है.

पहाड़ों से ऊँचे MP की बुलबुल के सपने ! अनोखे कारनामे के बाद वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज
पहाड़ों से ऊँचे MP की बुलबुल के सपने ! अनोखे कारनामे के बाद वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज

Bulbul Jaat : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वाह की रहने वाली बुलबुल जाट ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा (Tiranga) फहराकर तमाम लोगों के लिए मिसाल कायम की. बता दें कि बड़वाह के काटकूट गांव की 24 वर्षीय बुलबुल जाट ने इस साल 15 अगस्त को भारत का तिरंगा आस्ट्रेलिया की सबसे ऊँची चोटी कोजीअस्को पर्वत पर फहराया. इस पर्वत की ऊँचाई समुद्र तल से 2,228 मीटर है. बुलबुल और उनके 9 सदस्यीय दल ने वहां वंदे मातरम गाकर देश का गौरव बढ़ाया. इस अद्भुत उपलब्धि के लिए उन्हें आज HIGH RANGE BOOK OF WORLD RECORDS ने पूरी टीम को सम्मानित किया है. उन्हें प्रमाण पत्र और मेडल दिया गया. बुलबुल की इस हिम्मत और जज़्बे ने पूरे बड़वाह क्षेत्र को गर्व महसूस कराया है.

SP ने किया सम्मानित

बता दें कि बुलबुल की इस उपलब्धि को देखते हुए खरगोन के SP धर्मराज मीणा ने उन्हें बुलाकर बधाई दी और सम्मानित किया. SP ने बुलबुल से उनके पर्वतारोहण के अनुभव भी जाने. यह पहली बार नहीं है जब बुलबुल ने ऐसी ऊंचाई पर देश का झंडा लहराया हो. इससे पहले अप्रैल-मई में बुलबुल ने उत्तरकाशी के मिरिंडा पर्वत पर चढ़ाई की थी. यह यात्रा 14,000 फीट की ऊँचाई तक की थी जो 64 किमी लंबी थी.

ये भी पढ़ें : 

-5° में कड़कड़ाती ठंड और कठिन सफर ! MP के योगेश ने हिमालय पर फहराया तिरंगा

आसान नहीं थी मज़िल

Latest and Breaking News on NDTV

इस दौरान उन्हें बारिश, ओले और बर्फबारी का सामना करना पड़ा. ऑक्सीजन की कमी की वजह से ज्यादातर दल के सदस्य 4 किमी पहले ही रुक गए थे.... लेकिन बुलबुल ने हिम्मत नहीं हारी और अकेले ही 8 किमी की यात्रा पूरी की. बुलबुल अब अपने अगले लक्ष्य की तैयारी कर रही हैं. उनका सपना है कि एक दिन वह हिमालय की सबसे ऊँची चोटी पर तिरंगा फहराएं.

ये भी पढ़ें : 

अधूरा रह गया लक्ष्य... माउंट एवरेस्ट फतह करने से पहले ही छत्तीसगढ़ के लाल ने तोड़ा दम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close