बुधनी में 'ऑनस्क्रीन हनुमान' और शिवराज का मुकाबला 'कलाकार बनाम कलाकार' होगा : कमलनाथ

शिवराज सिंह चौहान (64) मध्य प्रदेश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नेता हैं और रिकॉर्ड चार बार शीर्ष पद पर रहे हैं. उन्होंने बुधनी से लगातार चार बार 2006 (उपचुनाव), 2008, 2013 और 2018 में जीत हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कमलनाथ ने साधा शिवराज सिंह चौहान पर निशाना

Kamalnath News: कांग्रेस ने एक टीवी धारावाहिक में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता विक्रम मस्तल को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ उनके गृह क्षेत्र बुधनी से चुनावी मैदान में उतारा है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने इस पर सोमवार को कहा कि लोग दो 'कलाकारों' के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने जा रहे हैं.

कांग्रेस ने रविवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की और चौहान के सामने चुनाव लड़ने के लिए एक गैर राजनीतिक चेहरे विक्रम मस्तल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. 41 वर्षीय मस्तल ने 2008 के लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'रामायण-2' में भगवान हनुमान के किरदार से प्रसिद्धि हासिल की. सीहोर जिले की बुधनी सीट पर मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा, 'यह बिल्कुल कलाकार बनाम कलाकार की लड़ाई है. दोनों के बीच बहस कराई जानी चाहिए कि कौन बड़ा कलाकार है. इस (बहस) में तो शिवराजजी हमारे मस्तलजी को हरा देंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : दिग्विजय सिंह के फर्जी इस्तीफे पर साइबर पुलिस ने लिया एक्शन, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज

Advertisement

'शिवराज 'बहुत अच्छे अभिनेता' हैं'

अक्टूबर 2020 में, कमलनाथ ने कहा था कि चौहान इतने 'अच्छे अभिनेता' हैं कि वह शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बॉलीवुड कलाकारों को शर्मिंदा कर सकते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह ने पत्रकारों से रविवार को कहा कि मस्तल दो महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं और बुधनी के रहने वाले है. उन्होंने कहा कि चौहान के सामने एक बड़ी चुनौती है क्योंकि मस्तल बहुत लाकप्रिय हैं और वह कांग्रेस के 'हनुमान' हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Elections 2023: BJP की पांचवी सूची पर दिल्ली में लगेगी मुहर, बैठक में ये बड़े नेता होंगे शामिल

शिवराज का गढ़ है बुधनी

चौहान (64) मध्य प्रदेश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नेता हैं और रिकॉर्ड चार बार शीर्ष पद पर रहे हैं. उन्होंने बुधनी से लगातार चार बार 2006 (उपचुनाव), 2008, 2013 और 2018 में जीत हासिल की. चौहान ने 1990 में पहली बार इस सीट से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा. नर्मदा नदी के तट पर स्थित सीहोर जिले का बुधनी चौहान का गढ़ रहा है. सत्तारूढ़ भाजपा ने उन्हें 17 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में छठी बार उनके गृह क्षेत्र से फिर से मैदान में उतारा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article