विज्ञापन

MP Budget 2024: मोहन सरकार ने शिक्षा के लिए खोला खजाना, MP में खुलेंगे 3 मेडिकल और 22 ITI कॉलेज

मध्य प्रदेश सरकार के इस बार के बजट में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने खजाना खोल दिया है. इस बार के बजट में शिक्षा के लिए 22 हजार 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. 

MP Budget 2024: मोहन सरकार ने शिक्षा के लिए खोला खजाना, MP में खुलेंगे 3 मेडिकल और 22 ITI कॉलेज

MP Budget 2024 Announcement: मध्य प्रदेश सरकार के इस बार के बजट में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने खजाना खोल दिया है. मोहन सरकार ने इस बार के बजट में शिक्षा के लिए 22 हजार 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. सरकार पिछले बजट की तुलना में विद्यार्थियों को अधिक सुविधा मुहैया करने के लिए बड़ा बजट पेश करने का दावा कर रही है. इसके साथ ही पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज, 3 ITI कॉलेज खोलेने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में 11 पदों पर भर्तियां की जाएगी. यहां जानते हैं इस बार मोहन सरकार के बजट में शिक्षा के क्षेत्र में लोगों के लिए क्या खास रहा?

तीन नए मेडिकल कॉलेज होंगे शुरू

मोहन सरकार ने इस साल के बजट में 3 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है. बजट के अनुसार, इस साल मंदसौर, नीमच और सिवनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे. 

स्कूलों में 11 हजार पदों पर की जाएगी भर्तियां

मोहन सरकार के पहले पूर्ण बजट में स्कूलों में शिक्षक के भर्तियों पर जोर दिया गया है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में कहा कि स्कूलों में शिक्षकों के साथ ही खेल और संगीत के लिए 11 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी. 

प्रदेश में खोले जाएंगे 22 आईटीआई कॉलेज

मध्य प्रदेश में 22 आईटीआई कॉलेज खोले जाएंगे, जिनसे 5 हजार 280 सीटें बढ़ेगी. बता दें कि अभी तक मध्य प्रदेश में 268 सरकारी आईटीआई है. वहीं इन कॉलेजों के खुलने के बाद ये संख्या 290 हो जाएगी. 

चना और सरसों अनुसंधान की संस्थान

ग्वालियर में सरसों और उज्जैन में चना अनुसंधान संस्थान की स्थापना की जाएगी.

इन बच्चों के लिए खोले जाएंगे  22 नए छात्रावास 

इस बार की बजट में बैगा, भारिया और सहरिया जैसी पिछड़ी जनजातियों के बच्चों के लिए 22 नए छात्रावास खोले जाएंगे. 

पीएमश्री एक्सीलेंस में बदला जाएगा हर जिले का एक कॉलेज

प्रदेश सरकार ने बजट भाषण में कहा कि हर जिले का एक कॉलेज पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज में बदला जाएगा, इनमें 2000 से अधिक नए पदों पर भर्तिंयां की जाएंगी.

ये भी पढ़े: MP budget 2024: मोहन सरकार ने खोला सौगातों का पिटारा! जानिए इस बजट की 10 बड़ी घोषणाएं, किसे क्या मिला? 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close