सागर में शराब कंपनी कर्मचारियों पर हमला: रास्ता रोककर की मारपीट, दो कारें तोड़ीं, चार घायल

पुलिस ने अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और संभावित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के कैंट थाना क्षेत्र स्थित जिंदा सेमरा इलाके में शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कार सवार अज्ञात हमलावरों ने शराब कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के दौरान हमलावरों ने कर्मचारियों की दो कारों में भी जमकर तोड़फोड़ की, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

जानकारी के अनुसार, शराब कंपनी के कर्मचारी अपनी दो अलग-अलग कारों से परेड मंदिर की दिशा में जा रहे थे. तभी अचानक पीछे से आई एक कार में सवार 4–5 अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ियां ओवरटेक कर बीच सड़क पर रोक दीं. आरोप है कि हमलावरों ने गाड़ियाँ रुकवाते ही कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और जब कर्मचारियों ने विरोध जताया तो बदमाशों ने पहले डंडों से हमला किया और बाद में धारदार हथियार निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिए.

हमले के बाद आरोपी फरार हो गए. कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर निकले और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाए गए. घायलों में बिहारी रजक, सुनील पटेल और मुस्तकीम खान शामिल हैं, जिन्होंने पुलिस को घटना का पूरा विवरण देते हुए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों तक पहुंचा जा सके. पुलिस ने अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और संभावित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर डर है, क्योंकि यह व्यस्त इलाके में हुआ. पुलिस जल्द आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

Advertisement

Read Also: CM मोहन यादव के सामने 10 नक्सलवादियों का सरेंडर, AK-47 जैसे हथियार डाले, जानें हर नक्‍सली की कुंडली