Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आ रही है. यहां साले ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अपने जीजा का अपहरण कर लिया. बताया जा रहा है कि जीजा ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ कोर्ट में केस किया हुआ था. इसी बात से उसका साला उससे नाराज चल रहा था, वो चाहता था कि उसका जीजा केस वापस ले ले. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बहन ने कर लिया था 2022 में दूसरा निकाह
बताया जा रहा है कि 2021 में इसकी बहन का निकाह हुआ था, और 2022 में इसकी बहन मायके आ गई थी. जिसके बाद उसने चुपचाप दूसरा निकाह कर लिया था. इसके बाद जीजा ने अपनी पत्नी के खिलाफ बिना तलाक लिए दूसरा निकाह करना और धोखा देने की धाराओं में कोर्ट में केस दर्ज करवाया था.
ये भी पढ़ें संगीत नगरी ग्वालियर में निकली CM मोहन यादव की 'जन आभार यात्रा', केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी हुए शामिल
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हुए फरार
इसी केस को वापस लेने का दवाब बनाने के लिए साले ने जीजा को दुकान से उठा कर कार में डाल अपहरण कर लिया और मारपीट करने के बाद आजाद नगर में छोड़कर चले गए. पुलिस ने साले समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ द्वारकापुरी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कैसे कुछ लोग आकर एक आदमी का अपहरण कर लेते हैं.