कूनो नेशनल पार्क से उड़े हॉट बैलून की टूटी रस्सी, शिवपुरी में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में इन दिनों फॉरेस्ट फेस्टिवल चल रहा है और यहां पर्यटक हॉट एयर बैलून में उड़े थे. जानकारी के मुताबिक श्योपुर जिले में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक फॉरेस्ट फेस्टिवल मनाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिवपुरी में हॉट बैलून की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Kuno National Park : शिवपुरी (Shivpuri) जिले के पोहरी अनुविभाग क्षेत्र में छर्च थाना अंतर्गत आने वाले पराशरी के जंगलों में बुधवार शाम एक हॉट बैलून (Hot Ballon) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ गई. दरअसल हॉट बैलून कूनो नेशनल पार्क से दो पर्यटकों को लेकर उड़ा था लेकिन रास्ते में उसकी रस्सी टूट गई. यही वजह रही कि हॉट बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

कूनो नेशनल पार्क में चल रहा फॉरेस्ट फेस्टिवल

गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई. बताया जा रहा है कि बैलून में सवार दो पर्यटक और बैलून ऑपरेटर पूरी तरह सुरक्षित नीचे उतर आए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में इन दिनों फॉरेस्ट फेस्टिवल चल रहा है और यहां पर्यटक हॉट एयर बैलून में उड़े थे. जानकारी के मुताबिक श्योपुर जिले में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक फॉरेस्ट फेस्टिवल मनाया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश विधानसभा से हटी पंडित नेहरू की तस्वीर, अंबेडकर को मिली जगह से कांग्रेस को ये है 'ऐतराज'

Advertisement

टूट गई थी हॉट बैलून की रस्सी

यहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तमाम तरह के आयोजन किए गए हैं. उसी में एक आयोजन हॉट एयर बैलून का था जिसे जमीन से 100 मीटर की रस्सी से बांधकर पर्यटकों को हवा की सैर कराई जा रही थी लेकिन अचानक जमीन से बंधी रस्सी टूट गई और बैलून अनियंत्रित होकर श्योपुर जिले की सीमा से निकलकर शिवपुरी जिले की सीमा में आ गया जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें : आपको बीमार कर सकता है डीजे का साउंड! MP में लाउड स्पीकर बैन, कितनी खतरनाक है तेज आवाज?

बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इसकी सूचना कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन को दी गई जहां से उनकी टीम आकर पर्यटकों और ऑपरेटर को रेस्क्यू करके ले गई.

Topics mentioned in this article