Lokayukta Raid Satna: सतना जिले के रामपुर बाघेलान तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू उपेंद्र पांडेय को लोकायुक्त रीवा की टीम ने मंगलवार को 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामपुर बाघेलान निवासी फरियादी रामकृष्ण प्रजापति ने लोकायुक्त रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी कि तहसील में पदस्थ बाबू उपेंद्र पांडेय ने बीएनएस की धारा 170 के प्रकरण में खात्मा लगाने के लिए उससे रुपये की मांग की थी. शिकायतकर्ता का आरोप था कि आरोपी पूर्व में उससे 1500 रुपये वसूल कर चुका है. इसके बावजूद वह 500 रुपये की मांग लगातार कर रहा था. पीड़ित ने बताया उसके भाई पर यह प्रकरण दर्ज किया गया था, जिसके खात्मे के लिए लगातार पैसे लिए जा रहे थे.
ऐसे हुआ एक्शन
शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त रीवा की टीम ने मंगलवार को ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने तय योजना के तहत फरियादी को चिह्नित नोट सौंपे और जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया.
इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों में दबी जुबान चर्चा है कि लंबे समय से कार्यालय में लेन-देन का खेल चल रहा था, लेकिन पहली बार लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. लोकायुक्त अधिकारियों का कहना है कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें : IRCTC New Train Ticket Booking Rules: रेलवे का बड़ा ऐलान, अब इस टिकट के लिए भी तत्काल जैसी व्यवस्था
यह भी पढ़ें : National Lok Adalat: 14 करोड़ रुपये की छूट; MP में 39 हजार से अधिक बिजली संबंधी मामले निपटाए गए
यह भी पढ़ें : NCR की तरह बनेगा SCR, छत्तीसगढ़ के इन शहरों को होगा फायदा, जानिए पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : इंदौर के बाद अब जबलपुर में चूहों ने दो मरीजों के पैर कुतरे ! डीन ने कहा- अब सबकुछ ठीक है