विज्ञापन

भोपाल की 'लाइफ लाइन' पर फिर लगा ब्रेक: 149 बसों के पहिए थमे, यात्री हुए परेशान

Bhopal City Bus Strike: 10 रूट पर दौड़ने वाली 149 बसों के पहिए पर पिछले 6 दिनों से ब्रेक लगा हुआ है. दरअसल, टिकट कलेक्शन विवाद को लेकर इन बसों के पहिए थमे हुए हैं, जिससे करीब 40 हजार यात्री हर दिन परेशान हो रहे हैं. 

भोपाल की 'लाइफ लाइन' पर फिर लगा ब्रेक: 149 बसों के पहिए थमे, यात्री हुए परेशान

Brakes again on 149 city bus: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ‘लाइफ लाइन' ( Bhopal Life Line) पर एक बार फिर अचानक ब्रेक लग गया है. लगभग 149 बसों के पहिए थम गए हैं. 10 रूट पर दौड़ने वाली इन बसों के पहिए पर पिछले 6 दिनों से ब्रेक लगा हुआ है. इन बसों के पहिए टिकट कलेक्शन विवाद के चलते थमे हुए हैं, जिससे करीब 40 हजार यात्री रोज परेशान हो रहे हैं. 

6 दिनों में BCLL ने इस समस्या का नहीं निकाला समाधान

दरअसल, भोपाल शहर के 10 रूट पर चलने वाली 149 बसें गुरुवार से ही बंद है. मंगलवार को इन बसों के बंद हुए 6 दिन हो गए. इसकी वजह इन बसाें में टिकिट कलेक्शन करने वाली एजेंसी 'चलो एप' की ओर से प्रति​ किमी दी जाने वाली राशि घटाने की मांग है, लेकिन बीते 6 दिनों में बीसीएलएल (BCLL ) और निगम के जिम्मेदार इस समस्या का समाधान नहीं​ निकाल पाए. ऐसे में इन बसों में रोजाना सफर करने वाले 40 हजार से ज्यादा यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

BCLL और चलो कंपनी के बीच तनातनी से थमे 149 बसों के पहिए

भोपाल में इन 149 बसों के पहिए थमने का कारण BCLL और चलो कंपनी के बीच तनातनी है. दरअसल, राजधानी भोपाल में दो ऑपरेटर है, जिनमें एक बस ऑपरेटर और दूसरा टिकट ऑपरेटर. इसी टिकट एजेंसी चलो एप ने प्रति किलोमीटर दी जाने वाली राशि घटाने की मांग रखी है. इसी से नाराज बस आपरेटर मां एसोसिएट्स ने अपनी बसें डिपो से नहीं निकाल रहे हैं.

कट कलेक्शन कंपनी चलो एप ने 32 रुपये की जगह 25 रुपये प्रति किलोमीटर राशि की मांग रखी है. जिसके विरोध में बस ऑपरेटरों ने डिपो से बसें नहीं निकाली. 

इन 10 रूटों पर नहीं चल रही बसे

राजधानी भोपाल के 10 रूट- कोकता, मंडीदीप,अयोध्या नगर, गांधी नगर, भौंरी, एयरपोर्ट, मिसरोद, बैरागढ़, लालघाटी, करोंद सहित कई अलग-अलग हिस्सों में यात्री बसें नहीं चल रही है. जिसके चलते स्टूडेंट और आम यात्री को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

149 बसों के पहिए थमने से स्टूडेंट और आम जनता परेशान

स्टॉपेज पर बस का इंतेजार कर रहे स्टूडेंट और आम जनता ने कहा कि हमारे पास एक यही साधन हैं जो कम पैसे में हमें शहर में यात्रा की सुविधा देता है, लेकिन अब ये बंद है जिससे हम परेशान हो रहे हैं.

स्टूडेंट ने कहा कि हर दिन कोचिंग के लिए लेट हो जा रहे हैं. पास रिचार्ज करवाते हैं उस रूट पर बस नहीं मिलती. दोनों तरफ़ से पैसा जा रहा है.

ये भी पढ़े: Online Fraud: Share Market में निवेश करने वाले सावधान! मोटे मुनाफे के चक्‍कर में कॉन्ट्रेक्टर से 28 लाख की ठगी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
शिवराज मामा के बड़े बेटे की इस दिन होगी सगाई, कार्तिकेय-अमानत की जोड़ी के लिए केंद्रीय मंत्री ने मांगा आशीर्वाद
भोपाल की 'लाइफ लाइन' पर फिर लगा ब्रेक: 149 बसों के पहिए थमे, यात्री हुए परेशान
public representatives who saved the lives of 42 children were honored on the initiative of the CM, but no action has been taken against the responsible officers
Next Article
Dhar News: 42 बच्चों की जान बचाने वालों का हुआ सम्मान, पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कौन मेहरबान!
Close