'अगर 8 दिनों में नहीं टूटा हत्या के आरोपी का मकान तो देवास में होगा आंदोलन', ब्राह्मण समाज संघ की चेतावनी

ज्ञापन में मांग की गई है कि आरोपियों के मकान को भी धवस्त किया जाए ताकि ब्राह्मण समाज को न्याय मिल सके अन्यथा शांतिपूर्ण तरीके से जीवन यापन करने वाले ब्राह्मण समाज को भी आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देवास में ब्राह्मण समाज संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

Murder in Dewas: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) जिले में रविवार को टोंकखुर्द थाने पर सोनकच्छ तहसील ब्राह्मण समाज संघ ने टोकखुर्द एसडीएम के.एल. तिवारी औप सोनकच्छ एसडीओपी पीएन गोयल को एक ज्ञापन दिया. इसमें हाल ही में हुई एक हत्या के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है और 8 दिनों के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाने पर जिले में आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

ज्ञापन में कहा गया है कि एक हाथ और एक आंख से दिव्यांग अरुण दिनांक 17/2/2024 की रात लगभग 10:00 बजे के आसपास ग्राम सालमखेड़ी में खेत पर बने मकान के बाहर बनी ओसारी में सो रहा था. तभी कुल्हाड़ी से सिर पर कई वार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. इससे देवास जिले के ब्राह्मण समाज में रोष है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'कांग्रेस को सनातन का अपमान किए बिना चैन नहीं आता', खजुराहो में बोले शाह- हर बूथ पर खिलेगा कमल

Advertisement

ज्ञापन में किन चीजों की मांग?

स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 दिन में ही हत्या के एक आरोपी राजकुमार सिंह सेंधव को गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरोपी के साथ हत्या में शामिल और षड्यंत्र रचने वाले अन्य लोगों को पूछताछ कर छोड़ दिया गया, जो संदेह के घेरे में आता है. वहीं ज्ञापन में कहा गया है कि निर्मम हत्या में गिरफ्तार किए गए आरोपी राजकुमार का मकान ध्वस्त किया जाए और हत्याकांड की साजिश रचने वाले अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें : महाकाल मंदिर के पास चर्चित होटल पर चला नगर निगम का हथौड़ा, इसी बिल्डिंग से गिरकर हुई थी युवती की मौत

आंदोलन की चेतावनी

ज्ञापन में मांग की गई है कि आरोपियों के मकान को भी धवस्त किया जाए ताकि ब्राह्मण समाज को न्याय मिल सके अन्यथा शांतिपूर्ण तरीके से जीवन यापन करने वाले ब्राह्मण समाज को भी आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इस अवसर पर सोनकच्छ तहसील, टोंकखुर्द तहसील सहित अन्य जगहों के समस्त ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे.